ETV Bharat / state

कांग्रेस आलाकमान के निर्देशों से बना हूं अध्यक्ष, किसी के बोलने से नहीं हटूंगा: कुलदीप राठौर - himachal congress

हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष को बदलने की अटकलों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी एक व्यक्ति के साथ हों, ऐसा जरूरी नहीं है.

himachal congress president kuldeep rathore
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर.
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 8:04 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त के समक्ष कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की कई नेताओं ने मांग उठाई है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इन बातों को सिरे से नकार दिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान की सहमति और निर्देशों से वे कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं और किसी के बोलने से अध्यक्ष नहीं हटाया जाता है. प्रदेश में कांग्रेस की गतिविधियों और कार्यों से आलाकमान संतुष्ट है. कांग्रेस बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने में कामयाब हुई है.

कांग्रेस एकजुटता से कर रही है काम

कुलदीप राठौर ने कहा कि अकेले उन पर ही एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की बात तब होती जब कांग्रेस अध्यक्ष सक्रिय नहीं होता है और संगठन का काम नहीं हो रहा है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है. ऐसे में बेवजह कोई अध्यक्ष को बदलने की बात करे तो उसका कोई मतलब नहीं रहता है. जो लोग बोल रहे हैं, वे उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. लोकतंत्र में सभी लोग एक व्यक्ति के साथ हों, ऐसा संभव नहीं है.

कांग्रेस सह प्रभारी ने नेताओं से लिया फीडबैक

राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने 6 दिन तक प्रदेश के नेताओं, संगठनों के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया है. उन्होंने पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली है और कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- दलाई लामा ने मंगोलिया के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दी बधाई, कहा- मंगोलिया व तिब्बती जुड़वा भाई-बहन

शिमला: हिमाचल कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त के समक्ष कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने की कई नेताओं ने मांग उठाई है. लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने इन बातों को सिरे से नकार दिया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान की सहमति और निर्देशों से वे कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं और किसी के बोलने से अध्यक्ष नहीं हटाया जाता है. प्रदेश में कांग्रेस की गतिविधियों और कार्यों से आलाकमान संतुष्ट है. कांग्रेस बीजेपी को हर मुद्दे पर घेरने में कामयाब हुई है.

कांग्रेस एकजुटता से कर रही है काम

कुलदीप राठौर ने कहा कि अकेले उन पर ही एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष को हटाने की बात तब होती जब कांग्रेस अध्यक्ष सक्रिय नहीं होता है और संगठन का काम नहीं हो रहा है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस एकजुट होकर काम कर रही है. ऐसे में बेवजह कोई अध्यक्ष को बदलने की बात करे तो उसका कोई मतलब नहीं रहता है. जो लोग बोल रहे हैं, वे उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं. लोकतंत्र में सभी लोग एक व्यक्ति के साथ हों, ऐसा संभव नहीं है.

कांग्रेस सह प्रभारी ने नेताओं से लिया फीडबैक

राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त ने 6 दिन तक प्रदेश के नेताओं, संगठनों के पदाधिकारियों से फीडबैक लिया है. उन्होंने पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली है और कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- दलाई लामा ने मंगोलिया के राष्ट्रपति को पत्र लिखकर दी बधाई, कहा- मंगोलिया व तिब्बती जुड़वा भाई-बहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.