ETV Bharat / state

इन बातों को ध्यान में रख कर बनाई है कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी: कुलदीप राठौर - कुलदीप राठौर कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी पर

कार्यकारिणी के गठन के बाद कुलदीप राठौर ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी में सभी वर्गों, महिलाओं और युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. पार्टी में जमीन से जुड़े नेताओं को शामिल किया गया है.

Kuldeep rathore on  congress State executive
कुलदीप राठौड़ कांग्रेस की राज्य कार्यकारिणी पर
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 5:25 PM IST

शिमला: हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कांग्रेस ने कर दी है. इस कार्यकारिणी में युवा जोश के साथ अनुभव को तरजीह देने का दावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने किया है.

कार्यकारिणी के गठन के बाद कुलदीप राठौर ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी में सभी वर्गों, महिलाओं और युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. पार्टी में जमीन से जुड़े नेताओं को शामिल किया गया है. खास कर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को भी ध्यान में रखा गया है. साथ ही युवा कांग्रेस एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकरियों का ध्यान भी रखा गया है.

वीडियो

कुलदीप राठौर ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद ही कार्यकारिणी को कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया था, जिसे मंजूर किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जोश और होश का समावेश देखने को मिलेगा और पार्टी अब पूरी मजबूती के साथ केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. पार्टी में जिन नेताओं को दायित्व दिया गया है उसे बखूबी निभाने के निर्देश भी दिए हैं.

राठौर ने कहा कि जो पदाधिकारी काम नहीं करेंगे उन्हें पदों से हटाने में भी गुरेज नहीं किया जाएगा. राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते फिलहाल अभी कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन जैसे ही कोरोना वायरस का प्रभाव कम होता है तो जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और जिला अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश भी जारी किए हैं.

बता दें कि हिमाचल में बिना कार्यकारिणी के कांग्रेस की कमान कुलदीप राठौर संभाले हुए थे. कांग्रेस आलाकमान ने नवंबर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती तो कर दी थी, लेकिन प्रदेश जिला कार्यकारिणी का गठन चार महीने बाद किया है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार हर बात के लिए कांग्रेस को कोसना बंद करें: विक्रमादित्य सिंह

शिमला: हिमाचल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कांग्रेस ने कर दी है. इस कार्यकारिणी में युवा जोश के साथ अनुभव को तरजीह देने का दावा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने किया है.

कार्यकारिणी के गठन के बाद कुलदीप राठौर ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी में सभी वर्गों, महिलाओं और युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है. पार्टी में जमीन से जुड़े नेताओं को शामिल किया गया है. खास कर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को भी ध्यान में रखा गया है. साथ ही युवा कांग्रेस एनएसयूआई के पूर्व पदाधिकरियों का ध्यान भी रखा गया है.

वीडियो

कुलदीप राठौर ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद ही कार्यकारिणी को कांग्रेस आलाकमान को भेजा गया था, जिसे मंजूर किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में जोश और होश का समावेश देखने को मिलेगा और पार्टी अब पूरी मजबूती के साथ केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी. पार्टी में जिन नेताओं को दायित्व दिया गया है उसे बखूबी निभाने के निर्देश भी दिए हैं.

राठौर ने कहा कि जो पदाधिकारी काम नहीं करेंगे उन्हें पदों से हटाने में भी गुरेज नहीं किया जाएगा. राठौर ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते फिलहाल अभी कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन नहीं किया जाएगा, लेकिन जैसे ही कोरोना वायरस का प्रभाव कम होता है तो जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और जिला अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश भी जारी किए हैं.

बता दें कि हिमाचल में बिना कार्यकारिणी के कांग्रेस की कमान कुलदीप राठौर संभाले हुए थे. कांग्रेस आलाकमान ने नवंबर में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था. कांग्रेस ने ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती तो कर दी थी, लेकिन प्रदेश जिला कार्यकारिणी का गठन चार महीने बाद किया है.

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार हर बात के लिए कांग्रेस को कोसना बंद करें: विक्रमादित्य सिंह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.