शिमलाः भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा मंडी में दिए गए बाजू काटने के बयान पर कांग्रेस भड़क गई और कांग्रेस ने सतपाल सिंह सत्ती को हद में रहने की नसीहत दी है. कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश मे जो माहौल भाजपा के खिलाफ बना है, उससे सतपाल सत्ती बोखला गए हैं और मंडी में दिए गए बयान में उनकी बोखलाहट साफ नजर आ रही है.
उन्होंने कहा कि सत्ती इस तरह के बयान देकर प्रदेश में माहौल खराब करने पर तुले हैं. इस कारण भड़काऊ बयान दे रहे है और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे हैं. सत्ती ने पहले राहुल गांधी और प्रियंका बाड्रा पर अभद्र टिपण्णी की, जिसके बाद चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए उन पर प्रचार करने पर बैन लगा दिया था और अब फिर मंडी में खुले मंच से बाजू काटने की धमकी दे रहे हैं.
कुलदीप राठौर ने कहा कि चुनाव विभाग की फटकार के बाद भी सतपाल सत्ती नहीं सुधर रहे हैं. चुनाव विभाग ने उन्हें चेतावनी दी थी, लेकिन उसके बाद भी सत्ती की जुबान पर कोई नियंत्रण नहीं है. उन्होंने सत्ती को हद में रहने की नसीहत देते हुए धमकाने की नीति छोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल की न तो राजनीति और न ही संस्कृति में इस तरह की भाषा की जगह है. राठौर ने चुनाव आयोग से सतपाल सिंह सत्ती पर लोसकभा चुनाव तक प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.
बता दें कि मंडी में जनसभा में भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती द्वारा बीजेपी नेताओं के खिलाफ उंगली उठाने वालों की बाजू काटने की मंच से धमकी दे दी थी, जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव अधिकारी से शिकायत की थी. चुनाव अधिकारी मंडी द्वारा इसको लेकर सतपाल सत्ती को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब भी तलब किया है.