शिमलाः हिमाचल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए एग्जिट पोल को सिरे से नकारा है और प्रदेश की चारों सीटें जीतने का दावा किया है. हिमाचल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि 23 मई को एग्जिट पोल के विपरीत देश भर में परिणाम आएगा.
राठौर ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी ने एक भी मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ा और पूरे चुनाव सेना और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने में निकाल दिया, तो ऐसे में लोग क्यों बीजेपी को वोट देंगे? उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि देश भर में कांग्रेस के पक्ष में लोगों का उत्साह देखने को मिला है. ऐसे में जिस तरह से बीजेपी की सीटें एग्जिट पोल में दिखाई जा रही है वो संभव नहीं है.
पढ़ेंः एग्जिट पोल पर बोले शांता कुमार, भारी बहुमत से जीतेंगे तमाम सीटें
राठौर ने हिमाचल की चारों सीटें जीतने का दावा किया और कहा कि ऐसा ज्यादा वोटिंग सत्ता के खिलाफ होती है. इस बार हिमाचल में इन चुनावों में भारी मतदान हुआ है और प्रदेश की जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल में ऐसे कोई बड़े काम नहीं किए थे, जिसके चलते लोग उनके हक में मतदान करें. उन्होंने कहा कि ज्यादा मतदान से साफ हो गया कि कांग्रेस प्रदेश की चारो सीटें जीतेगी.