शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपति हिमाचल विधानसभा को संबोधित करने आ रहे हैं. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दौरान राष्ट्रपति हिमाचल विधानसभा के मौजूदा सदस्यों सहित पूर्व सदस्यों को भी संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति आज शिमला पहुंचेंगे.
राष्ट्रपति निवास में कुछ कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ठहरने की व्यवस्था एक निजी होटल में की गई है. राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर सेना के अधीन शिमला के अनाडेल मैदान में उतरेगा. प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति का दोपहर 12 बजे के बाद किसी भी समय शिमला आगमन हो सकता है.
17 सितंबर को राष्ट्रपति 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा.
- 11:00 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रपति का आगमन
- 11:07 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रगान
- 11:08 बजे पूर्वाह्न- अध्यक्ष, हि,प्र. विधानसभा द्वारा स्वागत भाषण
- 11:14 बजे पूर्वाह्न- नेता प्रतिपक्ष द्वारा भाषण
- 11: 17 बजे पूर्वाह्न- मुख्यमंत्री द्वारा भाषण
- 11:22 बजे पूर्वाह्न- राज्यपाल महोदय द्वारा भाषण
- 11: 25 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रपति महोदय द्वारा संबोधन
- 11: 40 बजे पूर्वाह्न- उपाध्यक्ष, विधानसभा द्वारा धन्यवाद
- 11: 42 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रगीत
- 11:43 बजे पूर्वाह्न- जलपान
- 11:50 बजे पूर्वाह्न- सभी सदस्यों के साथ सामूहिक चित्र
- 12:00 अपराह्न- राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे.
इसके बाद शाम 7 बजे राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रपति के शिमला प्रवास के कुछ अन्य कार्यक्रम भी हैं. वहीं, विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे. विशेष सत्र के लिए 93 पूर्व और वर्तमान विधायक आमंत्रित किए गए हैं. कार्यक्रम विधानसभा के काउंसिल चैंबर में आयोजित किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व एपीजे अब्दुल कलाम भी हिमाचल विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित कर चुके हैं.
16 से 19 सितंबर के बीच प्रस्तावित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शिमला दौरे को लेकर हिमाचल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर लिया है. जानकारी के अनुसार करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाया गया है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सड़कों और ऊंची इमारतों पर भी पुलिस कर्मी व स्नाइपर तैनात किए जाएंगे.
राष्ट्रपति के काफिले में 2 दर्जन से अधिक गाड़ियां तैनात रहेंगी. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर आईजीएमसी में भी अलर्ट कर दिया गया है. आईजीएमसी में दो वीआईपी रूम, 7 यूनिट ब्लड और 12 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है. जो आपातकाल के समय अपनी ड्यूटी देगी.
ये भी पढ़ें: शिमला के सिसिल होटल में ठहरेंगे राष्ट्रपति, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात