ETV Bharat / state

शिमला में नकली बीज को लेकर किसान सभा ने खोला मोर्चा, सरकार से नुकसान का पैसा देने की मांग

प्रदेश में नकली बीज के चलते शिमला और सोलन में किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. इसको लेकर किसान शभा ने प्रदर्शन कर किसानों को नुकसान के बदले दाम देने की मांग अधिकारियों के सामने रखी.

शिमला
शिमला
author img

By

Published : Jul 20, 2021, 6:13 PM IST

शिमला: मंगलवार को बीज कंपनियों (seed companies) के किसानों को नकली बीज बेचने के खिलाफ किसान सभा (Kisan Sabha) ने मशोबरा में प्रदर्शन किया. इस दौरान खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया. वहीं, किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल (delegation) कृषि प्रसार अधिकारी से भी मिला और समस्या से अवगत कराया.

बीडीओ अंकित शर्मा (BDO Ankit Sharma) ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह किसानों ने जो मांग की उसको लेकर कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों से बात करेंगे. किसान सभा अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर (Kisan Sabha President Dr. Kuldeep Singh Tanwar) ने बताया बीज कंपनियों ने किसानों को नकली बीज बेच कर किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया. सोलन (solan) और शिमला में किसानों की टमाटर और गोभी की फसलें बर्बाद हो गईं. मशोबरा और ठियोग खंड की कई पंचायतों में फूल गोभी की फसल भी रंग-बिरंगे आकार में उगी हैं.

कुलदीप तंवर ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बीज कंपनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाकर कंपनियों से किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिलवाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उक्त कंपनियों ने किसानों को उनकी बर्बाद फसल का दाम वापस नहीं किया तो किसान भविष्य में इन कंपनियों का विरोध तेज करेंगे.

शिमला: मंगलवार को बीज कंपनियों (seed companies) के किसानों को नकली बीज बेचने के खिलाफ किसान सभा (Kisan Sabha) ने मशोबरा में प्रदर्शन किया. इस दौरान खंड विकास अधिकारी (Block Development Officer) के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा गया. वहीं, किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल (delegation) कृषि प्रसार अधिकारी से भी मिला और समस्या से अवगत कराया.

बीडीओ अंकित शर्मा (BDO Ankit Sharma) ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह किसानों ने जो मांग की उसको लेकर कृषि विभाग (Agriculture Department) के अधिकारियों से बात करेंगे. किसान सभा अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सिंह तंवर (Kisan Sabha President Dr. Kuldeep Singh Tanwar) ने बताया बीज कंपनियों ने किसानों को नकली बीज बेच कर किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया. सोलन (solan) और शिमला में किसानों की टमाटर और गोभी की फसलें बर्बाद हो गईं. मशोबरा और ठियोग खंड की कई पंचायतों में फूल गोभी की फसल भी रंग-बिरंगे आकार में उगी हैं.

कुलदीप तंवर ने कहा कि सरकार को चाहिए कि बीज कंपनियों के खिलाफ सख्त कदम उठाकर कंपनियों से किसानों को उनकी फसल का पूरा दाम दिलवाया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उक्त कंपनियों ने किसानों को उनकी बर्बाद फसल का दाम वापस नहीं किया तो किसान भविष्य में इन कंपनियों का विरोध तेज करेंगे.

ये भी पढ़ें: CM ने निरमंड को दी SDM कार्यालय की सौगात, लोगों को करना पड़ता था 110 किलोमीटर का सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.