शिमला: आईजीएमसी में सोमवार को किडनी ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किए गए. ऑपरेशन के बाद डोनर और रिसीवर सभी की हालत में सुधार है. मंगलवार सुबह तक चारों होश में आ गए हैं और अच्छी हालत में हैं.
एम्स से आई डॉक्टर्स की टीम और आईजीएमसी के डॉक्टर्स ने चारों की जांच की. सभी की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और डॉक्टर्स ने उन्हें एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.
आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. जनकराज का कहना है कि किडनी ट्रांसप्लांट के डोनर और रिसीवर सभी की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है और सभी होश में आ गए हैं. मंगलवार को वे थोड़ा चले भी हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. एम्स से आई डॉक्टर्स की टीम ने सभी की बारीकी से जांच की है.
बता दें कि सोमवार को आईजीएमसी में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के सफल होने से अब प्रदेशवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टर्स की टीम को बधाई दी.