शिमला : प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में एक स्पोर्ट्स सेंटर बनाया जाएगा. जिसे एक्सीलेंस सपोर्ट सेंटर का नाम दिया जाएगा. इसमें तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. खेलो इंडिया के तहत यह अभियान भारत सरकार ने शुरू किया है. केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्यमंत्री किरण रिजिजू से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करते हुए खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को कहा प्रदेश में भी योजनाबद्ध तरीके से एक्सीलेंस स्पोर्ट्स सेंटर का विकास किया जाएगा.
खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि खेलों के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रम खेलो इंडिया में प्रदेश के युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में सेंटर बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं और बच्चों में खेल गतिविधियों की ओर रुझान बढ़ा है. वन स्टेट वन स्पोर्ट्स के तहत राज्य में बॉक्सिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन खेलों के विकास पर भी प्रदेश सरकार ध्यान दे रही है. शीतकालीन खेलों को विकसित करने के कई अवसर उपलब्ध हैं. ऐसे में इन अवसरों का किस प्रकार लाभ उठाया जा सके इस पर भी विचार किया जा रहा.
खेल मंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण पर्वतारोहण और अन्य साहसिक खेलों को भी विकसित किया जा सकता है. इस दिशा में प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. साथ ही इन खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अनेक संस्थाओं से भी संपर्क किया जा रहा हैं. जिन्होंने इन खेलों में बेहतरीन काम किया. गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में साइकिलिंग की भी संभावनाएं हैं. इन्हें देखते हुए प्रदेश में नए साइकिलिंग ट्रैक भी चिन्हित किए जा रहे हैं.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि अभी कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं. जिससे कि स्कूलों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव नहीं हो पा रहा. इस अवसर को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की ओर ध्यान दे रही है, ताकि इस समय में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से मूलभूत ढांचा उपलब्ध करवाया जा सके. उन्होंने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंदिरा गांधी खेल परिसर की तर्ज पर शिमला में अन्य खेल परिषद स्थापित करने की संभावनाओं को भी तलाशा जा रहा है.
ये भी पढ़ें : कुलदीप राठौर ने ठियोग में लगाए पौधे, बोले- प्रदेश में कांग्रेस चलाएगी पौधारोपण अभियान