शिमला: राजधानी शिमला में करवा चौथ को लेकर बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही है. दरअसल, रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण शिमला के लोवर बाजार में महिलाओं की भीड़ लगी रही. बता दें कि महिलाओं को करवा चौथ का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि ये दिन महिला के जीवन में सबसे खास महत्व रखता है. हर साल महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को रखती हैं. सुहागन महिलाएं इस दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं, शाम को चांद दिखाई देने के बाद पति के हाथों से जल ग्रहण कर व्रत तोड़ती हैं.
बता दें कि करवा चौथ को लेकर बाजारों में कपड़े, ज्वेलरी, मेंहदी फूलों, लाल गोटे से सजी थालियों और अन्य सामानों की मांग बढ़ी रहती है. वहीं, रविवार को सुहागनें अपने सुहाग के लिए व्रत रखने के लिए सामान खरीदती रहीं. बताया जा रहा है कि ब्यूटी पार्लर में मेकअप और मेहंदी लगाने के रेट भी बढ़ गए हैं. वहीं, एक हाथ में मेहंदी लगाने के बाजारों में 150 रुपये लिए जा रहे हैं. करवाचौथ के दिन इसके रेट और भी बढ़ सकते हैं. एक हाथ में स्पेशल डिजाइन के लिए 300 और दोनों हाथों में स्पेशल डिजाइन के लिए 600 रुपये लिए जा रहे हैं.
दरअसल, ब्यूटी पार्लर में भी बहुत महिलाएं सजने और संवरने आ रही हैं. महिलाओं के लिए लेंथ वाइज हेयर कलर करवाना और फेशियल, मसाज के लिए खास ऑफर दिए जा रहे हैं, लेकिन बाजारों में अब चूड़ियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. बाजार में चूडियां, कंगन और लोटे की काफी डिमांड है. बता दें कि जयपुरी कांच की चूडियां और कड़े 100 से 500 रुपये में बिक रहे हैं. गोल्डन कड़े 100 और 5000 रुपये और मंगलसूत्र की कीमत 300 से 6000 रुपये तक है.
सनशाइन दुकान के मालिक राजकुमार ने बताया कि हिमाचली ज्वेलरी को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. गोखरू नथ, टीका और गले के नेकलेस की भी अधिक खरीदारी हो रही है. लाल गोटे से सजी थाली 200 से 800 रुपये में बेची जा रही है. नारियल 40 रुपये, सजाए गए करवे 30 से 40 रुपये में बिक रहे हैं. नीलम सूद ने बताया कि करवा चौथ के लिए महिलाओं के शृंगार का सामान फिरोजाबाद से आता है.गजरे खासतौर पर करवाचौथ के लिए मंगाए जाते हैं.
होटल मालिकों ने करवा चौथ पर निकाला ऑफर: करवाचौथ पर होटल मालिकों सहित पर्यटन विभाग ने स्पेशल ऑफर का प्रावधान किया है. जिसमें नवविवाहितों को पर्यटन विभाग दस प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. वहीं, निजी होटल मालिकों ने भी आकर्षक ऑफर निकाल लिए हैं. प्रर्यटन विभाग का कहना है कि इस दौरान 31 अक्तूबर और 1 नवम्बर, को पर्यटन निगम के किसी भी होटल में ठहरने पर विवाहित दम्पत्ति को कमरे के किराए में दस प्रतिशत अतिरिक्त डिस्काउंट प्रदान किया जाएगा.