शिमला: राजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले से पहले प्रशासन द्वारा करवाई गई वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हो गया. वॉलीबॉल का अंतिम मैच कर्नाटक और एचपी पोस्टल के मध्य खेला गया. इसमें कर्नाटक टीम विजेता बनी.
वॉलीबॉल में प्रथम स्थान पाने वाली टीम को 51 हजार रुपये की राशि और एक ट्राफी से पुरस्कृत किया गया. वहीं, दूसरी टीम एचपी पोस्टल को 31 हजार रुपये की राशि व एक ट्राफी से पुरस्कृत किया गया.
बता दें कि यह प्रतियोगिता 4 नवम्बर से शुरू हो चुकी थी, जिसमें 6 टीमों ने भाग लिया था. यह प्रतियोगिता रामपुर पदम स्कूल में आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर एडीएम प्रभा राजीव मौजूद रही. उन्होंने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीम व खिलाडियों को सम्मानित किया.
इस दौरान मुख्यातिथि प्रभा राजीव ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिता आज के युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करती है. मुख्यातिथि प्रभा राजीव ने कहा कि नशे से दुर रहने के लिए युवाओं को खेल कुद प्रतियोगिता का सहारा लेना चाहिए.