Kangana Ranaut Emergency Shooting Photos: धाकड़ गर्ल कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. कंगना ने पोस्ट के माध्यम से फिल्म के सेट वाली तस्वीरें शेयर की हैं. कंगना ने अपने इंसटाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म इमरजेंसी का शूट पूरा हो चुका है. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म के लिए गिरवी रख दी प्रॉपर्टी- इन तस्वीरों में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. अपनी इस फिल्म के लिए अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी जमा पूंजी लगा दी है. उन्होंने अपनी सारी प्रॉपर्टी गिरवी रखी है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल कर रहीं कंगना- कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म में पुर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. कंगना रनौत इस फिल्म में एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म को डायरेक्ट भी कर रही हैं. सूत्रों की मानें तो यह फिल्म इसी साल 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे.
पुर्व PM इंदिरा गांधी के गेट-अप में दिखीं कंगना- इंसटाग्राम अकाउंट में शेयर की पोस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पुर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गेट-अप में दिख रही हैं. हालांकि इन तस्वीरों में उनहोंने अपना चेहरा नहीं दिखाया है. लेकिन इन फोटो में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के गेट-अप में दिखीं.
कंगना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि- 'आज मैंने एक अभिनेत्री के रूप में इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है. मेरे जीवन का एक खूबसूरत पल आज कंप्लीट हो गया है. लोगों को ऐसा लग सकता है कि मैंने इसे आराम से पार कर लिया लेकिन सच्चाई इससे बहुत दूर है. फिल्म के लिए अपनी पूरी संपत्ति को गिरवी रखने से लेकर शूटिंग के दौरान डेंगू होने और ब्लड सेल्स काउंट कम होने के बावजूद फिल्म में काम करने तक, हर जगह मेरी परीक्षा हुई है'. उन्होंने अपनी पोस्ट में और भी कई चीजें शेयर की हैं.
अनुपम खेर ने किया कंगना की पोस्ट पर कमेंट- कंगना के इस पोस्ट पर अभिनेता अनुपम खेर ने कमेंट किया है. अनुपम खेर इमरजेंसी फिल्म में उनके को-एक्टर भी हैं. उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा है कि ये नोट मेरे मेरे दिल को छू गया है. उन्होंने कहा कि मेरे दादा जी ने मेरे फिल्मों में आने से पहले मेरे संघर्ष के दिनों में मुझे एक खत लिखा था कि भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता.
उन्होंने कंगना को कमेंट किया कि आप जल्द रुकने वालों में से नहीं हैं. आप सच्चाई के प्रति हमेशा खड़ी रहती हैं, यही आपकी सबसे बड़ी ताकत है. हमेशा यूं ही आगे बढ़ती रहें. अनुपम खेर के अलावा भी कई लोगों ने उनकी इस पोस्ट पक कमेंट किए हैं.