ETV Bharat / state

कंगना ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- 'जो पायल ने कहा वैसा कई बड़े हीरो ने मेरे साथ किया' - Himachal Pradesh hindi news

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष की ओर से अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोपों पर अपनी कहानी बयां की है. कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा कि जो पायल घोष कह रही हैं, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ ऐसा किया है. साथ ही कंगना का यह भी मानना है कि बॉलीवुड में मीटू फेल हुआ है. पायल को भी अपमानित किया जाएगा और उन्हें चुप कराया जाएगा जैसे बाकी महिलाओं के साथ हुआ.

kangana ranaut
kangana ranaut
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:37 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 5:31 PM IST

मुंबई/शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय रख रही हैं. हाल ही में साउथ इंडियन एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया. जिसके बाद से कई लोग ट्विटर पर अरेस्ट अनुराग कश्यप ट्रेंड करा रहे हैं. वहीं, कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप के लिए ट्वीट कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

अब कंगना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जहां तक मैं जानती हूं अनुराग ने खुद स्वीकार किया है कि वह एक समय में एक ही पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में कभी नहीं रहे. यहां तक कि जब वह कुछ लोगों के साथ दांपत्य जीवन में थे, तब भी नहीं. जो अनुराग ने पायल के साथ किया वह बुलीवुड (बॉलीवुड) में आम बात है. बाहर से आकर स्ट्रगल करने वाली लड़कियों को सेक्स वर्कर्स की तरह ट्रीट करना उनके लिए नैचुरल है.' कंगना ने यह एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा.

  • What #PayalGhosh says many big heroes have done this to me also, suddenly flash their genitals after locking van or room door or in a party during a friendly dance on the dance floor stick his tongue in your mouth, take appointment for work and come home but force himslef on you.

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने इसके अलावा अपना भी एक्सपीरियंस शेयर किया है. कंगना ने ट्वीट किया, 'जो पायल घोष कह रही हैं, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ ऐसा किया है. जैसे कि रूम या वैन बंद होते ही अपने गुप्तांग को दिखाना या किसी पार्टी में डांस करते हुए मुंह में जीभ को ले जाना. काम के लिए घर पर आना और फिर उनके साथ जबरदस्ती करना.'

  • What #PayalGhosh says many big heroes have done this to me also, suddenly flash their genitals after locking van or room door or in a party during a friendly dance on the dance floor stick his tongue in your mouth, take appointment for work and come home but force himslef on you.

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने एक और ट्वीट किया, 'बॉलीवुड यौन शिकारियों से भरा है जो फेक और डमी मैरिज भी करते हैं. वे अपेक्षा करते हैं कि एक नई हॉट लड़की हर दिन उन्हें खुश करें. वे ऐसा ही बर्ताव कमजोर पुरुषों के साथ भी करते हैं. मैंने अपने मैटर को अपने तरीके से सुलझा लिया था. मुझे मीटू की जरूरत नहीं थी, लेकिन बहुत लड़कियों को इसकी जरूरत है.'

  • Bullywood is full of sexual predators who have fake and dummy marriages they expect a new hot young girl to make them happy everyday, they do the same to young vulnerable men also,I have settled my scores my way I don’t need #MeToo but most girls do #PayalGhosh #AnuragKashyap

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने आगे यह भी लिखा कि बॉलीवुड में मीटू फेल हुआ है. पायल को भी अपमानित किया जाएगा और उन्हें चुप कराया जाएगा जैसे बाकी महिलाओं के साथ हुआ. लेकिन मेरा सपोर्ट पायल को पूरा है. हमें एक बेहतर सोसाइटी चाहिए.

  • #MeToo has been a big failure in Bullywood, because most rapists and harassers were liberals only so they killed the movement, for sure #PayalGhosh will be humiliated and silenced like all other victims but my heart goes out to her. We deserve a better society #AnuragKashyap https://t.co/qUNyeDtb7r

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं. इंतजार है.

पढ़ें: यौन शोषण मामले में तापसी ने अनुराग का किया समर्थन, बोलीं- 'तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो'

मुंबई/शिमला: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बेबाकी से हर मुद्दे पर अपनी राय रख रही हैं. हाल ही में साउथ इंडियन एक्ट्रेस पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया. जिसके बाद से कई लोग ट्विटर पर अरेस्ट अनुराग कश्यप ट्रेंड करा रहे हैं. वहीं, कंगना रनौत ने अनुराग कश्यप के लिए ट्वीट कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की.

अब कंगना ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, 'जहां तक मैं जानती हूं अनुराग ने खुद स्वीकार किया है कि वह एक समय में एक ही पार्टनर के साथ रिलेशनशिप में कभी नहीं रहे. यहां तक कि जब वह कुछ लोगों के साथ दांपत्य जीवन में थे, तब भी नहीं. जो अनुराग ने पायल के साथ किया वह बुलीवुड (बॉलीवुड) में आम बात है. बाहर से आकर स्ट्रगल करने वाली लड़कियों को सेक्स वर्कर्स की तरह ट्रीट करना उनके लिए नैचुरल है.' कंगना ने यह एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा.

  • What #PayalGhosh says many big heroes have done this to me also, suddenly flash their genitals after locking van or room door or in a party during a friendly dance on the dance floor stick his tongue in your mouth, take appointment for work and come home but force himslef on you.

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने इसके अलावा अपना भी एक्सपीरियंस शेयर किया है. कंगना ने ट्वीट किया, 'जो पायल घोष कह रही हैं, कई बड़े हीरो ने मेरे साथ ऐसा किया है. जैसे कि रूम या वैन बंद होते ही अपने गुप्तांग को दिखाना या किसी पार्टी में डांस करते हुए मुंह में जीभ को ले जाना. काम के लिए घर पर आना और फिर उनके साथ जबरदस्ती करना.'

  • What #PayalGhosh says many big heroes have done this to me also, suddenly flash their genitals after locking van or room door or in a party during a friendly dance on the dance floor stick his tongue in your mouth, take appointment for work and come home but force himslef on you.

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने एक और ट्वीट किया, 'बॉलीवुड यौन शिकारियों से भरा है जो फेक और डमी मैरिज भी करते हैं. वे अपेक्षा करते हैं कि एक नई हॉट लड़की हर दिन उन्हें खुश करें. वे ऐसा ही बर्ताव कमजोर पुरुषों के साथ भी करते हैं. मैंने अपने मैटर को अपने तरीके से सुलझा लिया था. मुझे मीटू की जरूरत नहीं थी, लेकिन बहुत लड़कियों को इसकी जरूरत है.'

  • Bullywood is full of sexual predators who have fake and dummy marriages they expect a new hot young girl to make them happy everyday, they do the same to young vulnerable men also,I have settled my scores my way I don’t need #MeToo but most girls do #PayalGhosh #AnuragKashyap

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कंगना ने आगे यह भी लिखा कि बॉलीवुड में मीटू फेल हुआ है. पायल को भी अपमानित किया जाएगा और उन्हें चुप कराया जाएगा जैसे बाकी महिलाओं के साथ हुआ. लेकिन मेरा सपोर्ट पायल को पूरा है. हमें एक बेहतर सोसाइटी चाहिए.

  • #MeToo has been a big failure in Bullywood, because most rapists and harassers were liberals only so they killed the movement, for sure #PayalGhosh will be humiliated and silenced like all other victims but my heart goes out to her. We deserve a better society #AnuragKashyap https://t.co/qUNyeDtb7r

    — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, अनुराग कश्यप ने पायल घोष के आरोपों पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फ़ोन आ चुके हैं कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं. इंतजार है.

पढ़ें: यौन शोषण मामले में तापसी ने अनुराग का किया समर्थन, बोलीं- 'तुम सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो'

Last Updated : Oct 4, 2020, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.