ETV Bharat / state

जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ, कहा-मुझे हिमाचल आकर अच्छा लगा

author img

By

Published : May 30, 2023, 11:19 AM IST

Updated : May 30, 2023, 1:42 PM IST

जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

राजभवन में हुआ समारोह
राजभवन में हुआ समारोह

शिमला: जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने आज हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ ली. राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जस्टिस रामचंद्र राव को मुख्य न्यायधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, हाईकोर्ट के न्यायधीश, कैबिनेट मंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जस्टिस एमएस रामचंद्र राव हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश

26 मई को जारी की गई थी अधिसूचना: इसके बाद हाईकोर्ट में उनके स्वागत में फुल कोर्ट का आयोजन किया गया. जस्टिस एमएस राचमंद्र राव की हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के तौर पर नियुक्ति की अधिसूचना बीते 26 मई को केंद्र सरकार ने जारी की थी, उसके बाद आज जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने मुख्य न्यायधीश की शपथ ली.

जस्टिस एमएस रामचंद्र राव

जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का जन्म हैदराबाद में हुआ : जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का जन्म 7 अगस्त, 1966 को हैदराबाद में हुआ.7 सितंबर, 1989 को एक वकील के रूप में उनका नामांकन हुआ था. इसके बाद साल 2012 में वह न्यायाधीश बने. वह साल 1991 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.जस्टिस रामचंद्र राव को अपने मास्टर्स कोर्स के लिए कैम्ब्रिज कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप, बैंक ऑफ क्रेडिट और कॉमर्स इंटरनेशनल स्कॉलरशिप और इनर टेंपल के स्कॉलरशिप ट्रस्ट से पेगासस स्कॉलरशिप से भी सम्मानित किया गया है.

यहा रहे जस्टिस एमएस रामचंद्र राव: न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्रा राव को 29 जून 2012 को हाईकोर्ट ऑफ आंध्र प्रदेश में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया था. आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय न्यायमूर्ति रामचंद्रा राव ने तेलंगाना हाईकोर्ट को अपने मूल हाईकोर्ट के रूप में चुना, फिर 12 अक्टूबर 2021 से न्यायमूर्ति राव पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सेवारत रहे. न्यायमूर्ति रामचंद्रा राव तेलंगाना हाईकोर्ट से आने वाले न्यायाधीशों में सबसे सीनियर हैं.

तरलोक सिंह चौहान बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सेवाएं दे रहे थे: अभी तक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वरिष्ठ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सेवाएं दे रहे थे. अब जस्टिस एमएस रामचंद्र राव प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सेवाएं देंगे. शपथ समारोह के बाद जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें : जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आज हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की लेंगे शपथ, राजभवन में होगा शपथ समारोह

शिमला: जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने आज हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश की शपथ ली. राजभवन में एक समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जस्टिस रामचंद्र राव को मुख्य न्यायधीश के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, हाईकोर्ट के न्यायधीश, कैबिनेट मंत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

जस्टिस एमएस रामचंद्र राव हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश

26 मई को जारी की गई थी अधिसूचना: इसके बाद हाईकोर्ट में उनके स्वागत में फुल कोर्ट का आयोजन किया गया. जस्टिस एमएस राचमंद्र राव की हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के तौर पर नियुक्ति की अधिसूचना बीते 26 मई को केंद्र सरकार ने जारी की थी, उसके बाद आज जस्टिस एमएस रामचंद्र राव ने मुख्य न्यायधीश की शपथ ली.

जस्टिस एमएस रामचंद्र राव

जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का जन्म हैदराबाद में हुआ : जस्टिस एमएस रामचंद्र राव का जन्म 7 अगस्त, 1966 को हैदराबाद में हुआ.7 सितंबर, 1989 को एक वकील के रूप में उनका नामांकन हुआ था. इसके बाद साल 2012 में वह न्यायाधीश बने. वह साल 1991 में कैंब्रिज विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.जस्टिस रामचंद्र राव को अपने मास्टर्स कोर्स के लिए कैम्ब्रिज कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप, बैंक ऑफ क्रेडिट और कॉमर्स इंटरनेशनल स्कॉलरशिप और इनर टेंपल के स्कॉलरशिप ट्रस्ट से पेगासस स्कॉलरशिप से भी सम्मानित किया गया है.

यहा रहे जस्टिस एमएस रामचंद्र राव: न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्रा राव को 29 जून 2012 को हाईकोर्ट ऑफ आंध्र प्रदेश में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया था. आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय न्यायमूर्ति रामचंद्रा राव ने तेलंगाना हाईकोर्ट को अपने मूल हाईकोर्ट के रूप में चुना, फिर 12 अक्टूबर 2021 से न्यायमूर्ति राव पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में सेवारत रहे. न्यायमूर्ति रामचंद्रा राव तेलंगाना हाईकोर्ट से आने वाले न्यायाधीशों में सबसे सीनियर हैं.

तरलोक सिंह चौहान बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सेवाएं दे रहे थे: अभी तक हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में वरिष्ठ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सेवाएं दे रहे थे. अब जस्टिस एमएस रामचंद्र राव प्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर सेवाएं देंगे. शपथ समारोह के बाद जस्टिस एमएस रामचंद्र राव को सभी उपस्थित गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़ें : जस्टिस एमएस रामचंद्र राव आज हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की लेंगे शपथ, राजभवन में होगा शपथ समारोह

Last Updated : May 30, 2023, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.