ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों ने कोविड-19 फंड में किया अंशदान - Jubbal People donation to covid fund

जिला शिमला के जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पॉंस फंड के लिए अंशदान किया है. जुब्बल-कोटखाई के लोगों की ओर से नरेंद्र बरागटा ने सीएम जयराम ठाकुर को करीब 37 लाख का चेक दिया.

Jubbal-Kotkhai People donation to covid fund
जुब्बल-कोटखाई के लोगों ने कोविड 19 में दान दिया
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:11 PM IST

शिमला:.कोरोना से जंग में प्रदेश के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. समाजसेवी संस्थाएं समेत कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों की ओर से हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में 37,85,951 रुपये का अंशदान दिया है. मुख्य सचेतक ने सहायता राशि का चेक सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा है.

फंड में दुर्गा माता मंदिर न्यास, हाटकोटी ने 25 लाख, पिकअप यूनियन कुड्डू एवं प्रकाश चंद एंड बद्रर्स ने दो-दो लाख रुपये, युवा मोर्चा कोटखाई ने 1.64 लाख रुपये, लक्ष्मी को-ऑपरेटिव सोसायटी धरौंक ने 1.50 लाख रुपये, मंदिर समिति झड़ग ने एक लाख रुपये, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने 50 हजार, सिकंदर ने 39,100 रुपये, इंद्र धांटा ने 31,000 रुपये, सुरेंद्र शर्मा ने 30,000 , अशोक जस्टा ने 25,800, कृष्ण पनैइक ने 25,500 और पंकज ठाकुर ने 21,000 रुपये का अंशदान किया है.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. एक सप्ताह से प्रदेश में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटने वालों को DGP की चेतावनी, पहचान छुपाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

शिमला:.कोरोना से जंग में प्रदेश के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. समाजसेवी संस्थाएं समेत कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र के लोगों की ओर से हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड में 37,85,951 रुपये का अंशदान दिया है. मुख्य सचेतक ने सहायता राशि का चेक सीएम जयराम ठाकुर को सौंपा है.

फंड में दुर्गा माता मंदिर न्यास, हाटकोटी ने 25 लाख, पिकअप यूनियन कुड्डू एवं प्रकाश चंद एंड बद्रर्स ने दो-दो लाख रुपये, युवा मोर्चा कोटखाई ने 1.64 लाख रुपये, लक्ष्मी को-ऑपरेटिव सोसायटी धरौंक ने 1.50 लाख रुपये, मंदिर समिति झड़ग ने एक लाख रुपये, डॉ. ओम प्रकाश शर्मा ने 50 हजार, सिकंदर ने 39,100 रुपये, इंद्र धांटा ने 31,000 रुपये, सुरेंद्र शर्मा ने 30,000 , अशोक जस्टा ने 25,800, कृष्ण पनैइक ने 25,500 और पंकज ठाकुर ने 21,000 रुपये का अंशदान किया है.

बता दें कि हिमाचल में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. एक सप्ताह से प्रदेश में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से हिमाचल लौटने वालों को DGP की चेतावनी, पहचान छुपाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.