शिमला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा में अपने पूर्व सहयोगी स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. जेपी नड्डा के साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे.
शिमला में स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के परिजनों से मुलाकात के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि नरेंद्र बरागटा एक कुशल नेता थे और उनका योगदान बागवानी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है. उन्होंने नरेंद्र बरागटा के साथ बीते पल भी याद किए. दरअसल नरेंद्र बरागटा और जेपी नड्डा ने एक साथ लंबे समय तक संगठन और सरकार में काम किया है. इस कारण दोनों नेताओं की आपस में काफी नजदीकियां थीं.
नरेंद्र बरागटा वर्ष 1998 में शिमला विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक बने और प्रदेश में बीजेपी नेतृत्व की सरकार में बागवानी राज्य मंत्री बने. वर्ष 2007 में वह दोबारा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा के लिए चुने गए और बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए. नरेंद्र बरागटा वर्ष 2017 में फिर विधानसभा के लिए चुने गए और मुख्य सचेतक बनाए गए. दरअसल नरेंद्र बरागटा 1978 से लेकर 1982 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रहे और 1983 से लेकर 1988 तक शिमला बीजेपी के महामंत्री बने. इसके अलावा 1993 से लेकर 1998 तक बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रहे. वह राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लंबे समय तक हिमाचल बीजेपी के संगठन में रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पार्टी के कद्दावर नेता वीरभद्र सिंह को राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि, बेटे विक्रमादित्य को दी सांत्वना