शिमला: ठियोग बीजेपी के जिला महासू अध्यक्ष व भाजपा नेता अजय श्याम ने देश के जाने माने पत्रकार और पद्म विभूषण से सम्मानित विनोद दुआ के खिलाफ कुछ दिनों पहले जिला शिमला के कुमारसेन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें विनोद दुआ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत टिप्पणी करने का आरोप है.
महासू जिलाध्यक्ष अजय श्याम का कहना है कि विनोद दुआ में यूट्यूब चैनल के माध्यम से एक एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी पर कई आरोप लगाए हैं जिसमे उन्होंने आतंकी हमले को भी प्रधानमंत्री मोदी के वोट बैंक से जोड़कर दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि इस एपिसोड को देखने के बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश साइबर क्राइम के तहत विनोद दुआ पर मामला दर्ज कराया जिसमें देश की शांति और हितों को भंग करने की बात कही गई.
उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई और जब पुलिस ने उन्हें इस बारे में पूछा वे खुद उच्चतम न्यायालय के पास गए और इस मामले को रद्द करने की मांग की, लेकिन रविवार को स्पेशल सुनवाई में उनकी याचिका को खारिज किया गया और अब उन पर देशद्रोह का मामला चलेगा.
अजय श्याम ने कहा कि आज वो समय आ गया है जब हम बोलने की स्वतंत्रता की आजादी के साथ देश हित का भी ध्यान रखें. जिससे हमारे देश और समाज मे कोई अशांति न फैले. ऐसा ही ये भी एक मामला है जिसके तहत आज सुप्रीम कोर्ट में विनोद दुआ के खिलाफ इस मामले को उचित माना है और अब न्यायालय के तहत जो भी कारवाई होगी उसे विनोद दुआ को स्वीकार करना होगा.
ये भी पढ़ें- हेयर ड्रेसर की प्रशासन से मांग, रविवार के बदले मंगलवार को दुकानें खोलने की दें अनुमति