शिमला: प्रदेश की जयराम सरकार के कार्यकाल में बैठक पहली बार छह साल बाद होने जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur ) की अध्यक्षता में बैठक राज्य सचिवालय (State Secretariat) में 27 नवंबर को 11 बजे शुरू होगी. इसमें कई बड़ी घोषणाएं हो सकती है. छठे वेतन आयोग की सिफारिशें (Recommendations of the Sixth Pay Commission) लागू करवाने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घोषणा कर सकते हैं. इसके लिए अधिकारियों ने भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
संभावना जताई जा रही है कि अनुबंध कार्यकाल तीन से दो वर्ष हो सकता है. 4-9-14 की बहाली होने के आसार हैं. देय डीए पर घोषणा की उम्मीद लगी हुई है. कई अन्य सौगात कर्मचारियों को मिलेंगी. इस लिहाज से इसे अहम माना जा रहा है. बैठक में दैनिक वेतन भोगी कर्मियों (daily wage workers) के नियमितीकरण की अवधि को भी पांच से घटाकर तीन साल करने पर निर्णय हो सकता है.
इसके अलावा बैठक में महिला कर्मचारियों के लिए दो साल की चाइल्ड केयर लीव (child care leave), प्रदेश में पंजाब के छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने पर चर्चा हो सकती है. इस बैठक में मृत्यु और दिव्यांगता पर कर्मचारियों को पूरी पेंशन, दस के बजाय सात साल बाद ही कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक बनाने और आउटसोर्स सहित अन्य अस्थायी कर्मचारियों के लिए नीति बनाने की मांगों पर चर्चा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: जयराम सरकार का सपना, कर्मचारी वोट बैंक के सहारे करेंगे मिशन रिपीट की नैया पार
ये भी पढ़ें: न्यायालयों में लम्बित मामलों को सुलझाने के लिए विभिन्न विभाग बनाएं बेहतर समन्वय : CM जयराम