शिमला: देश प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराध के विरोध में जनवादी महिला मोर्चा ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अखिल भारतीय जनवादी महिला मोर्चा का आरोप है कि भाजपा के शासनकाल में देश प्रदेश में महिलाओं के प्रति दुष्कर्म और हत्या के मामले बढ़े हैं और महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं.
जनवादी महिला मोर्चा ने वीरवार को उपायुक्त कार्यालय के बाहर मुंह पर काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय जनवादी महिला मोर्चा के राज्य सचिव फालमा चौहान ने कहा कि देश मे महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्नाव में रेप की घटना सामने आई है. यही नहीं जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में जब छात्राएं महिला सुरक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रही थी, तो पुलिस ने छात्राओं को बेरहमी से पीटा. इन सभी घटनाओं का जनवादी महिला मोर्चा विरोध करता है.
फालमा चौहान ने कहा कि प्रदेश में भी महिला उत्पीड़न के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गुड़िया मामला दबाया जा रहा है और अपराधियों को बचाया जा रहा है. फालमा चौहान ने मांग की है कि गुड़िया मामले की फिर से जांच की जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेजों के मेधावियों का इंतजार खत्म, 27 दिसंबर को बांटे जाएंगे लैपटॉप