ETV Bharat / state

हिमाचल के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल स्वर्णिम युग: जयराम ठाकुर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश का विकास ठप पड़ गया है. जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की तारिफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी के सहयोग से हिमाचल प्रदेश में विकास हुआ है. आगमी लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. (Jairam Thakur on PM Narendra Modi)

Jairam Thakur Against Congress Govt in Himachal.
जयराम ठाकुर ने साधा कांग्रेस पर निशाना.
author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:25 AM IST

जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष.

शिमला: केंद्र में मोदी सरकार के सफल 9 साल पूरे हो गए हैं. इसके उपलक्ष्य पर शिमला में भाजपा व्यापारी सम्मेलन वाइब्रेशन हॉल गंज बाजार में आयोजित किया गया. सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में ऐतिहासिक प्रगति हुई है. पीएम मोदी के कारण हिमाचल विकास की राह पर देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब पीएम मोदी के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने के बाद जब जापान गए तो उन्होंने भारत में भी बुलेट ट्रेन चलाने का सपना देखा और आज भारत में 20 से ज्यादा हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चल रही हैं.

'कांग्रेस कार्यकाल में विकास पड़ा ठप': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज सरकार यदि एक रुपया भी देश के आम आदमी को भी भेजती है तो वह पूरा 1 रुपया लाभार्थी व पात्र को मिलता है. आज बिचौलियों का कोई काम नहीं है, जनधन खातों के कारण ये संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि देश में अटकाने, भटकाने और लटकाने की संस्कृति खत्म कर दी है. अब जो काम शुरू किए जाते हैं, वे निर्धारित समय में पूरे भी किए जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने हिमाचल में अथाह विकास किया है. हमने शिमला में पानी की समस्या, सड़कें चौड़ी करना, पार्किंग बनवाना, टनल्स और लिफ्ट बनवाए गए. कांग्रेस सरकार ने मौजूदा समय में हर जगह पर विकास कि कार्य ठप कर दिए हैं. कांग्रेस की गारंटियों के बारे में अब कोई चर्चा नहीं होती है. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. ऐसी घटनाएं घट रही है जो आज तक हिमाचल में नहीं हुई हैं.

Jairam Thakur on PM Narendra Modi.
शिमला में भाजपा का व्यापारी सम्मेलन.

'पीएम मोदी का कार्यकाल, पारदर्शिता का काल': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हर काम में पारदर्शिता आई है. किसी भी काम में एक पैसे की शिकायत आज तक नहीं आई है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के इकलौते ऐसे पीएम हैं, जिनपर देश के लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता फिर से प्रधानमंत्री को भारी बहुमत से तीसरी बार अपने पीएम के रूप में चुनेगी.

हिमाचल से है प्रधानमंत्री का विशेष लगाव: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विकास पर विशेष ध्यान दिया. पीएम मोदी ने सालों से अटके अटल टनल को रिकॉर्ड समय में पूरा किया. वहीं, एम्स का उद्घाटन और शिलान्यास रिकॉर्ड समय में पूरा करते हुए हिमाचल के लोगों की सेवा में समर्पित किया. प्रधानमंत्री रहते हुए वह हर मौके पर हिमाचल आए. कई फ्लैगशिप योजनाओं की शुरूआत पीएम मोदी ने हिमाचल से की है. हिमाचल में आज 45 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के अंतर्गत नेशनल हाइवे बन रहे हैं, BRO के प्रोजेक्ट अलग से चल रहे हैं. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन, धर्मशाला और शिमला के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, जैसी दर्जनों महत्वपूर्ण योजनाएं प्रदेश में धरातल पर उतर रही है. यह सभी योजनाएं पीम मोदी के हिमाचल प्रदेश से विशेष लगााव के कारण हुआ है. निश्चित तौर पर इन सभी योजनाओं से हिमाचल वासियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Chamba Murder Case: पुलिस अधिकारियों पर भड़के जयराम ठाकुर, नेताओ की तरह बयानबाजी न करने की दी नसीहत

जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष.

शिमला: केंद्र में मोदी सरकार के सफल 9 साल पूरे हो गए हैं. इसके उपलक्ष्य पर शिमला में भाजपा व्यापारी सम्मेलन वाइब्रेशन हॉल गंज बाजार में आयोजित किया गया. सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार की योजनाओं की चर्चा की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में ऐतिहासिक प्रगति हुई है. पीएम मोदी के कारण हिमाचल विकास की राह पर देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चला है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जब पीएम मोदी के प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने के बाद जब जापान गए तो उन्होंने भारत में भी बुलेट ट्रेन चलाने का सपना देखा और आज भारत में 20 से ज्यादा हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चल रही हैं.

'कांग्रेस कार्यकाल में विकास पड़ा ठप': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज सरकार यदि एक रुपया भी देश के आम आदमी को भी भेजती है तो वह पूरा 1 रुपया लाभार्थी व पात्र को मिलता है. आज बिचौलियों का कोई काम नहीं है, जनधन खातों के कारण ये संभव हो पाया है. उन्होंने कहा कि देश में अटकाने, भटकाने और लटकाने की संस्कृति खत्म कर दी है. अब जो काम शुरू किए जाते हैं, वे निर्धारित समय में पूरे भी किए जा रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने हिमाचल में अथाह विकास किया है. हमने शिमला में पानी की समस्या, सड़कें चौड़ी करना, पार्किंग बनवाना, टनल्स और लिफ्ट बनवाए गए. कांग्रेस सरकार ने मौजूदा समय में हर जगह पर विकास कि कार्य ठप कर दिए हैं. कांग्रेस की गारंटियों के बारे में अब कोई चर्चा नहीं होती है. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. ऐसी घटनाएं घट रही है जो आज तक हिमाचल में नहीं हुई हैं.

Jairam Thakur on PM Narendra Modi.
शिमला में भाजपा का व्यापारी सम्मेलन.

'पीएम मोदी का कार्यकाल, पारदर्शिता का काल': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में हर काम में पारदर्शिता आई है. किसी भी काम में एक पैसे की शिकायत आज तक नहीं आई है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के इकलौते ऐसे पीएम हैं, जिनपर देश के लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता फिर से प्रधानमंत्री को भारी बहुमत से तीसरी बार अपने पीएम के रूप में चुनेगी.

हिमाचल से है प्रधानमंत्री का विशेष लगाव: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के विकास पर विशेष ध्यान दिया. पीएम मोदी ने सालों से अटके अटल टनल को रिकॉर्ड समय में पूरा किया. वहीं, एम्स का उद्घाटन और शिलान्यास रिकॉर्ड समय में पूरा करते हुए हिमाचल के लोगों की सेवा में समर्पित किया. प्रधानमंत्री रहते हुए वह हर मौके पर हिमाचल आए. कई फ्लैगशिप योजनाओं की शुरूआत पीएम मोदी ने हिमाचल से की है. हिमाचल में आज 45 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट के अंतर्गत नेशनल हाइवे बन रहे हैं, BRO के प्रोजेक्ट अलग से चल रहे हैं. इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन, धर्मशाला और शिमला के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, जैसी दर्जनों महत्वपूर्ण योजनाएं प्रदेश में धरातल पर उतर रही है. यह सभी योजनाएं पीम मोदी के हिमाचल प्रदेश से विशेष लगााव के कारण हुआ है. निश्चित तौर पर इन सभी योजनाओं से हिमाचल वासियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Chamba Murder Case: पुलिस अधिकारियों पर भड़के जयराम ठाकुर, नेताओ की तरह बयानबाजी न करने की दी नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.