धर्मशाला: गुरुवार 12 मार्च को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच खेला जाएगा. इस मैच को लेकर एचपीसीए और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
दुनियाभर में दहश्त फैलाए कोरोना वायरस को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग विशेष ध्यान दिए हुए है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच को लेकर कहा कि सरकार मैच पर पूरी निगरानी बनाए हुए है.
सीएम ने कहा, खासकर कोरोना वायरस को लेकर विभाग गंभीर है. मैच के दौरान स्वास्थ्य टीमें मौजूद रहेंगी. सभी लोगों को मॉनिटरिंग के बाद ही मैच में जाने की अनुमति दी जाएगी.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच पहले से ही निर्धारित था. ऐसे में इसे नहीं टाला जा सकता.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से भी धर्मशाला मैच के संबंध में बातचीत की कोशिश की जा रही है, लेकिन संसद में होने से अभी तक उनसे संपर्क नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: बारिश में धुल सकता है धर्मशाला किक्रेट मैच, कांगड़ा समेत इन जिलो में ऑरेंज अलर्ट