शिमला: पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कायराना हरकत करार दिया है. हमले की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी बंगाल में गुंडाराज चल रहा है.
मुख्यमंत्री ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिमी बंगाल में लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को तहस-नहस कर दिया गया है. ममता बनर्जी को अपनी जमीन खिसकती नजर आ रही है और बौखलाहट में इस प्रकार के कृत्य कर रही है.
जेपी नड्डा पर हमला ममता बनर्जी को पड़ेगा महंगा
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जेपी नड्डा की कार पर हमला ममता बनर्जी को महंगा पड़ेगा. इसका जवाब पश्चिम बंगाल की जनता आने वाले विधानसभा के चुनाव में देगी. यह कायराना हमला है. यह लोकतंत्र की हत्या का प्रयास है. इस हमले का जवाब पश्चिम बंगाल की जनता बीजेपी को वोट देकर देगी. आज का दिन लोकतंत्र के इतिहास में काला दिन है.
हमला उस वक्त हुआ जब नड्डा के बंगाल आगमन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डायमंड हार्बर से गुजर रहे उनके काफिले को रोकने की कोशिश की.
इसी दौरान पथराव किया गया. काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया और वह बाल-बाल बच गए. दोनों ही नेता पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करने के लिए दक्षिण-24 परगना जा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित