शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को हिमाचल माईगव पोर्टल का शुभारम्भ किया. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि माईगव हिमाचल पोर्टल और मुख्यमंत्री एप्प के माध्यम से लोगों को प्रशासन के करीब लाने का एक प्रयास किया जा रहा है.
इससे सरकार और लोगों के मध्य संवाद सुनिश्चित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश इस तरह की एप्प की सुविधा प्रदान करने वाला देश का 11वां राज्य बन गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पोर्टल शासकीय प्रणाली में जनता की भागीदारी को सुदृढ़ करने में मील का पत्थर साबित होगा.
माईगव पोर्टल भारत के विकास के लिए तकनीक की मदद से सरकार और नागरिकों के मध्य भागीदारी की नई अभिनव पहल है. इसका उद्देश्य प्रदेश सरकार में नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना है. जयराम ठाकुर ने इस अवसर पर सीएम ऐप का भी शुभारंभ किया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि माईगव हिमाचल प्रदेश के लोगों को अपने विचारों, सुझावों, प्रतिक्रियाओं और शिकायतों को सरकार तक पहुंचाने में सहायक होगा. प्रदेश सरकार रचनात्मक आलोचनाओं पर विचार करेगी और राज्य और देश की बेहतरी के लिए सभी सुझावों का समन्वय करेगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि माईगव हिमाचल की मुख्य विशेषताएं विभिन्न प्रकार की सार्वजनिक नीतियों के मुद्दों पर बातचीत, चर्चा, कार्य, मत देना और ब्लॉगस हैं. इस एप्प की मदद से नागरिक सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों की प्रत्यक्ष और त्वरित जानकारी हासिल कर सकेंगे.
इससे पूर्व प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं के समाधान और सामाजिक महत्व के विभिन्न मुद्दों को उठाने के लिए सीएम सेवा संकल्प हेल्पलाइन1100 का शुभारंभ किया था. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता चीफ मिनिस्टर एप्प के माध्यम से अपनी शिकायतों सीधे मुख्यमंत्री को भेज सकते हैं.