शिमला: हिमाचल कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को प्रदेश सचिवालय में होगी. कैबिनेट में शिक्षण संस्थान खोलने का फैसला हो सकता है. 23 नवंबर को सुबह साढ़े दस बजे बुलाई गई बैठक में सरकारी स्कूलों में दिसंबर में होने वाली सेकेंड टर्म परीक्षाओं को लेकर भी स्थिति स्पष्ट होगी. इस दौरान शिक्षा विभाग अगले छह माह में किए जाने वाले कार्यों को लेकर मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुति भी देगा.
प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर 11 से 25 नवंबर तक स्कूल-कॉलेजों सहित आईटीआई में विशेष अवकाश घोषित किया है. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दिसंबर-जनवरी में प्रस्तावित पंचायत चुनावों के चलते 15 दिसंबर से पहले परीक्षाएं करवाने का फैसला लिया गया है.
अब बैठक में प्रदेश के सभी स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं को दिसंबर की बजाय मार्च में करवाने पर भी अंतिम मुहर लगेगी. विभाग का तर्क है कि कोरोना महामारी के खतरे के कारण इस बार स्कूलों में ऑनलाइन ही पढ़ाई हुई है. मार्च में परीक्षाएं होने से विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए और मौका मिल जाएगा. पहली से आठवीं की परीक्षाएं पहले ही शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन माध्यम से लेने का फैसला लिया है.
बैठक में नौवीं से बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं को लेकर भी फैसला होना संभावित है. इसके अलावा प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की जा सकती है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग आगे की कार्ययोजना भी प्रस्तुत कर सकता है.
पढ़ें: वेब मीडिया के लिए पॉलिसी तैयार करेगी हिमाचल सरकार, कंटेंट-तकनीक पर रहेगा खास फोकस