शिमला: आगामी 17 फरवरी को जयराम कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होगी. बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण को अंतिम मंजूरी दी जाएगी. इसके अलावा बजट को लेकर विभिन्न विभागों के बजट और योजनाएं भी कैबिनेट मीटिंग और अन्य विभागीय मीटिंगों में तय किया जाएगा. विभागाें में खाली चल रहे पदाें काे भरने पर भी फैसला हाे सकता है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा तैयार नई खेल नीति काे भी अंतिम मंजूरी कैबिनेट से मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली चुनाव प्रचार से लौटते ही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे. हालांकि कांगड़ा प्रवास के कार्यक्रम अभी तक तय नहीं हुआ है, लेकिन जानकारी के अनुसार 8 फरवरी से 16 फरवरी तक मुख्यमंत्री कांगड़ा प्रवास पर जाएंगे. जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार जनवरी महीने में सीएम जयराम का कांगड़ा दौरा प्रस्तावित था, लेकिन दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारक हाेने के नाते कार्यक्रम में बदलाव किया गया. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर छह फरवरी काे चंडीगढ़ आएंगे और सात फरवरी की शाम शिमला वापस लाैटेंगे. उसके अगले दिन यानी 8 फरवरी को सीएम कांगड़ा प्रवास पर जा सकते हैं.