शिमला: जिले में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के 180 कर्मियों को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते अब आईपीएच विभाग कर्मचारी महासंघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के कर्मचारियों ने सरकार और एसजेपीएल कंपनी के खिलाफ आंदोलन का ऐलान कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के 180 नियमित कर्मचारी हैं, जिन्हें शिमला में पीलिया फैलने के बाद नगर निगम की बनाई कंपनी एसजेपीएल में भेज दिया गया. ये कंपनी शिमला में पानी और सीवरेज का काम देख रही है. अब इनको कंपनी वेतन नहीं दे रही है. ये कर्मचारी पहले की ही भांति कोषागार से ही वेतन की मांग पर अड़ गए हैं.
ये भी पढे़ं-CM जयराम से मिले पद्मश्री सुभाष पालेकर, जीरो बजट खेती पर हुई चर्चा
इसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री से लेकर सभी उच्च अधिकारियों को अवगत करवा चुका है, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है. एसजेपीएल के एमडी धर्मेंद्र गिल पर मनमानी का आरोप लगाते हुए संघ के कार्यालय मंत्री दिनेश शर्मा ने कंपनी में रिटायर व आउटसोर्स कर्मियों पर पैसा खर्च करने का आरोप लगाया है.
भारतीय मजदूर संघ के कार्यलय मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि हर जगह उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओम का समाधान की गुहार लगाई, लेकिन कही से कोई राहत नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा सात दिन में मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन 15 दिन बाद भी कोई हल नहीं निकाला गया है. जिसके चलते अब कर्मचारी आंदोलन शुरू करेंगे.
ये भी पढे़ं-कैबिनेट मीटिंग के एक दिन बाद हिमाचल में 15 IAS के तबादले, 3 डीसी भी बदले