ETV Bharat / state

हिमाचल में मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा सकती है कोरोना की वैक्सीन - Himachal latest news

हिमाचल में वैक्सीन की उपलब्धता किस प्रकार सुनिश्चित हो इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र के आदेशों के बाद हिमाचल में वैक्सीन किस प्रकार दी जाएगी इसकी योजना बनाई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताई कि प्रदेश में लोगों को यह वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन इसके लिए एक वरीयता सूची बनाई जा रही है.

Interview with Health Minister Rajiv Saizal, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल
Interview with Health Minister Rajiv Saizal
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 10:23 PM IST

शिमला: कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया भर में कोशिशें हो रही हैं. हिमाचल में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता किस प्रकार सुनिश्चित हो इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र के आदेशों के बाद हिमाचल में वैक्सीन किस प्रकार दी जाएगी इसकी योजना बनाई जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक कि जानकारी के अनुसार वैक्सीन के लिए कोल्डचेन की आवश्यकता होगी, जिसके लिए पर्याप्त आधारभूत ढांचे की जरूरत पड़ेगी. प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जो आवश्यक उपकरण या सामान हमारे पास उपलब्ध नहीं है उसकी सूची केंद्र को भेजी जाएगी.

वीडियो.

हिमाचल में इन लोगों को लगेगी सबसे पहले वैक्सीन

प्रदेश में सबसे पहले जिन लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी उनमें पहला नंबर उन लोगों का है जो सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के खतरे में हैं. जैसे कि कोविड वार्ड में ड्यूटी देने वाला मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ. इसके बाद अन्य के बारे में सोचा जाएगा.

हिमाचल में मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा सकती है वैक्सीन

राजीव सैजल ने उम्मीद जताई कि प्रदेश में लोगों को यह वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन इसके लिए एक वरीयता सूची (Priority list) बनाई जा रही है. जो लोग वरियता सूची से अलग वैक्सीन की मांग करेंगे उनको जरूरी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन यह उपलब्धता पर निर्भर करेगा.

हिम सुरक्षा अभियान में 6 लाख से अधिक लोग कवर

हिम सुरक्षा अभियान की शुरुआती सफलता पर संतोष जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 25 नवंबर से लेकर अब तक छह लाख से अधिक लोगों को घर-घर जाकर कवर किया जा चुका है, जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों से घर-घर जाकर अपील भी की जा रही है कि वह तीन बातों का विशेष ध्यान रखें. जिनमें हाथ धोना, मास्क का प्रयोग और तीसरी बात है उचित दूरी.

हिम सुरक्षा अभियान के तहत घर-घर जाकर टीवी पुष्ट, मधुमेह, रक्तचाप आदि जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है. यह अभियान 27 दिसंबर तक देश भर में चलाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य आयुर्वेद महिला एवं बाल विकास पंचायती राज जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल कर लगभग 8000 टीमें काम कर रही हैं.

लोगों से सहयोग की अपील

मंत्री सैजल ने कहा कि ये टीमें लोगों के स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में घर-घर जाकर सूचना एकत्रित करना सुनिश्चित कर रही हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के लोगों से बीमारियों और स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में उचित जानकारी प्रदान कर स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग देना हम सबकी जिम्मेदारी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभियान के तहत न केवल लक्षणों वाले कोविड-19 के मरीजों को खोजा जाएगा बल्कि अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों को भी सूचीबद्ध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी.

निम्न स्तर की राजनीति कर रहा विपक्ष

विपक्ष पर निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि संकट के इस दौर में भी विपक्ष बाज नहीं आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष की बयानबाजी से लगता है कि वह सिर्फ इल्जाम लगाने का काम कर रहे हैं और उन्होंने निंदा करने का ठेका ले रखा है.

विपक्ष का सहयोग और सुझाव किसी भी प्रकार से सरकार को नहीं मिला, जिससे इस संक्रमण से और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके, यह दुर्भाग्य का विषय है. स्वास्थ्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से अपील की और कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार को सही सहयोग करें और सलाह दें, ताकि संक्रमण से मानव जाति की रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रविवार को कोरोना के 553 नए मामले, 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत

शिमला: कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनिया भर में कोशिशें हो रही हैं. हिमाचल में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता किस प्रकार सुनिश्चित हो इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र के आदेशों के बाद हिमाचल में वैक्सीन किस प्रकार दी जाएगी इसकी योजना बनाई जा रही है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभी तक कि जानकारी के अनुसार वैक्सीन के लिए कोल्डचेन की आवश्यकता होगी, जिसके लिए पर्याप्त आधारभूत ढांचे की जरूरत पड़ेगी. प्रदेश सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जो आवश्यक उपकरण या सामान हमारे पास उपलब्ध नहीं है उसकी सूची केंद्र को भेजी जाएगी.

वीडियो.

हिमाचल में इन लोगों को लगेगी सबसे पहले वैक्सीन

प्रदेश में सबसे पहले जिन लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाएगी उनमें पहला नंबर उन लोगों का है जो सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के खतरे में हैं. जैसे कि कोविड वार्ड में ड्यूटी देने वाला मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ. इसके बाद अन्य के बारे में सोचा जाएगा.

हिमाचल में मुफ्त में उपलब्ध करवाई जा सकती है वैक्सीन

राजीव सैजल ने उम्मीद जताई कि प्रदेश में लोगों को यह वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएगी, लेकिन इसके लिए एक वरीयता सूची (Priority list) बनाई जा रही है. जो लोग वरियता सूची से अलग वैक्सीन की मांग करेंगे उनको जरूरी कीमत चुकानी पड़ सकती है, लेकिन यह उपलब्धता पर निर्भर करेगा.

हिम सुरक्षा अभियान में 6 लाख से अधिक लोग कवर

हिम सुरक्षा अभियान की शुरुआती सफलता पर संतोष जताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 25 नवंबर से लेकर अब तक छह लाख से अधिक लोगों को घर-घर जाकर कवर किया जा चुका है, जो कि एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत लोगों से घर-घर जाकर अपील भी की जा रही है कि वह तीन बातों का विशेष ध्यान रखें. जिनमें हाथ धोना, मास्क का प्रयोग और तीसरी बात है उचित दूरी.

हिम सुरक्षा अभियान के तहत घर-घर जाकर टीवी पुष्ट, मधुमेह, रक्तचाप आदि जैसी बीमारियों के लक्षणों के बारे में सूचना एकत्रित की जा रही है. यह अभियान 27 दिसंबर तक देश भर में चलाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभियान में स्वास्थ्य आयुर्वेद महिला एवं बाल विकास पंचायती राज जिला प्रशासन और स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल कर लगभग 8000 टीमें काम कर रही हैं.

लोगों से सहयोग की अपील

मंत्री सैजल ने कहा कि ये टीमें लोगों के स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में घर-घर जाकर सूचना एकत्रित करना सुनिश्चित कर रही हैं. इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश के लोगों से बीमारियों और स्वास्थ्य मापदंडों के बारे में उचित जानकारी प्रदान कर स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग देना हम सबकी जिम्मेदारी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभियान के तहत न केवल लक्षणों वाले कोविड-19 के मरीजों को खोजा जाएगा बल्कि अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों को भी सूचीबद्ध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी.

निम्न स्तर की राजनीति कर रहा विपक्ष

विपक्ष पर निम्न स्तर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने कहा कि संकट के इस दौर में भी विपक्ष बाज नहीं आ रहा है. नेता प्रतिपक्ष की बयानबाजी से लगता है कि वह सिर्फ इल्जाम लगाने का काम कर रहे हैं और उन्होंने निंदा करने का ठेका ले रखा है.

विपक्ष का सहयोग और सुझाव किसी भी प्रकार से सरकार को नहीं मिला, जिससे इस संक्रमण से और प्रभावी ढंग से निपटा जा सके, यह दुर्भाग्य का विषय है. स्वास्थ्य मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से अपील की और कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार को सही सहयोग करें और सलाह दें, ताकि संक्रमण से मानव जाति की रक्षा की जा सके.

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में रविवार को कोरोना के 553 नए मामले, 11 पॉजिटिव मरीजों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.