ETV Bharat / state

दिल्ली में हुए हिमाचल युकां अध्यक्ष पद के लिए साक्षात्कार, राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला - shimla today news

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिलेगा. अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को दिल्ली में साक्षात्कार हो गए हैं. साक्षात्कार के बाद सोमवार को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक आयोजित होगी. इस बैठक में तीनों ही नामों पर चर्चा की गई. अब राहुल गांधी से चर्चा के बाद ही अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी.

हिमाचल युकां अध्यक्ष प्रत्याशी
हिमाचल युकां अध्यक्ष प्रत्याशी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 6:55 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिलेगा. अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को दिल्ली में साक्षात्कार हो गए हैं. ऐसे में अब एक दो दिन बाद हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. करीब एक घंटे तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली. सबसे पहले निगम भंडारी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. उसके बाद यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया का साक्षात्कार हुआ.

तीनों ही उम्मीदवारों की संगठन में दी गई सेवाओं को देखा गया. संगठन की मजबूती के लिए किए गए कामों से लेकर अन्य कई मुद्दों पर सवाल जवाब किए गए. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और अमरप्रीत सिंह लाली ने तीनों ही उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. साक्षात्कार के बाद सोमवार को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक आयोजित होगी.

इस बैठक में तीनों ही नामों पर चर्चा की गई. अब राहुल गांधी से चर्चा के बाद ही अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा कि युवा कांग्रेस के तीनों ही उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए गए हैं. इसका नतीजा जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. कुछ शिकायतें भी आई हैं, उसकी भी जांच चल रही है. आपको बता दें कि युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पर फर्जीवाड़े का भी आरोप लगे हैं.

सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवा कांग्रेस के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और हाईकमान के समक्ष शिकायत रखी. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनावों में सदस्य बनाने में भारी गड़बड़ी हुई है. कुछ पर दबाव भी बनाया गया. युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने सभी की शिकायतों को सुना. शिकायत करने वालों में कई कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बच्चें भी शामिल थे. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की जांच फेम संस्था से करवाई जाएगी. अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

पढ़ें: महंगाई के खिलाफ 12 नवंबर को प्रदेश भर में हल्ला बोलेगी कांग्रेस, जिला स्तर पर करेगी प्रदर्शन

शिमला: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिलेगा. अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को दिल्ली में साक्षात्कार हो गए हैं. ऐसे में अब एक दो दिन बाद हिमाचल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष की घोषणा हो सकती है. करीब एक घंटे तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली. सबसे पहले निगम भंडारी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया. उसके बाद यदोपति ठाकुर और अमित पठानिया का साक्षात्कार हुआ.

तीनों ही उम्मीदवारों की संगठन में दी गई सेवाओं को देखा गया. संगठन की मजबूती के लिए किए गए कामों से लेकर अन्य कई मुद्दों पर सवाल जवाब किए गए. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और अमरप्रीत सिंह लाली ने तीनों ही उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया. साक्षात्कार के बाद सोमवार को युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय कमेटी की बैठक आयोजित होगी.

इस बैठक में तीनों ही नामों पर चर्चा की गई. अब राहुल गांधी से चर्चा के बाद ही अध्यक्ष के नाम की घोषणा होगी. युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी अमरप्रीत सिंह लाली ने कहा कि युवा कांग्रेस के तीनों ही उम्मीदवारों के साक्षात्कार लिए गए हैं. इसका नतीजा जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. कुछ शिकायतें भी आई हैं, उसकी भी जांच चल रही है. आपको बता दें कि युवा कांग्रेस की चुनावी प्रक्रिया पर फर्जीवाड़े का भी आरोप लगे हैं.

सोमवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से युवा कांग्रेस के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे और हाईकमान के समक्ष शिकायत रखी. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनावों में सदस्य बनाने में भारी गड़बड़ी हुई है. कुछ पर दबाव भी बनाया गया. युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने सभी की शिकायतों को सुना. शिकायत करने वालों में कई कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बच्चें भी शामिल थे. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की जांच फेम संस्था से करवाई जाएगी. अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

पढ़ें: महंगाई के खिलाफ 12 नवंबर को प्रदेश भर में हल्ला बोलेगी कांग्रेस, जिला स्तर पर करेगी प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.