शिमला: इंदु गोस्वामी ने शुक्रवार को हिमाचल विधानसभा परिसर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. दस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे.
जब इंदु गोस्वामी हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर में नामांकन करने पहुंची तो उनके साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ भी यहां पहुंची. वहीं, विपक्ष राज्यसभा के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगा. ऐसे में इंदु गोस्वामी का निर्विरोध चुना जाना तय है.
नामांकन से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने महिला प्रत्याशी को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. इसके लिए इंदु गोस्वामी के नाम पर फैसला हुआ है. वह कई पार्टी में कई पदों पर रही हैं और अब राज्यसभा जा रही हैं.
सीएम ने इंदु गोस्वामी को राज्यसभा का उम्मीदवार तय किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताया. सीएम ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी धन्यावाद किया.
नामांकन के बाद इंदु गोस्वामी ने मुख्यमंत्री जयराम, पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा सांसद के तौर पर प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर अच्छा काम करेंगी. इंदु गोस्वामी ने कहा कि मैं 36 साल से संगठन की कार्यकर्ता हूं, हमारे सीएम और केंद्र के नेतृत्व ने महिलाओं का सम्मान किया है.
ये भी पढ़ें: मंडी बस स्टैंड में पानी ही पानी, दुकानों में घुस रहा कीचड़