ETV Bharat / state

आशीष शर्मा कभी भाजपा में, कभी कांग्रेस में, लेकिन जीता आजाद प्रत्याशी बनकर चुनाव - himachal assembly election result 2022

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में हमीरपुर से आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा ने चुनाव जीत लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिले में आशीष शर्मा की जीत को लेकर अब चर्चा का दौर भी शुरू हो गया है. (himachal assembly election result 2022)

हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा
हमीरपुर से निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:03 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में हमीरपुर से आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा ने चुनाव जीत लिया है. भाजपा में होने के चलते उन्होंने पहले भाजपा से टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिला उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन 48 घंटो में कांग्रेस को छोड़ दिया. उसके बाद आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और आज जीत का जश्न मना रहे हैं.(himachal assembly election result 2022)

25 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए: हमीरपुर विधानसभा चुनाव में कुल 9 प्रत्याशी थे. मुकाबला भाजपा-कांग्रेस में माना जा रहा था, लेकिन आशीष शर्मा ने 25 हजार 533 मत हासिल कर दोनों प्रमुख दलों का गणित बिगाड़ दिया. भाजपा के नरेंद्र ठाकुर को 12 हजार 480 मत मिले,जबकि कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को 12 हजार 482 मतों पर संतोष करना पड़ा. वहीं, नोटा को भी यहां 244 वोट मिले.(INDEPENDENT CANDIDATE ASHISH SHARMA WINS FROM HAMIRPUR )

धूमल के गढ़ में जीत: हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला है. यहां उन सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कई चुनावी जनसभाओं का संबोधित किया और अंतिम दिन रोड शो किया था, लेकिन बाजी इस बार पहले भाजपा में रहे आशीष शर्मा मार गए. राजनीति के गलियारों में आशीष शर्मा की जीत के बाद यह चर्चा चल पड़ी है कि धूमल परिवार का दबदबा कम हो रहा है. (himachal assembly election result 2022)

कांग्रेस को 48 घंटे में छोड़ा: आपको बता दें कि कांग्रेस को ज्वाइन करने के 48 घंटों के भीतर ही निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बाय-बाय कह दिया था. 68 विधानसभा क्षेत्र वाले हिमाचल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपना प्रत्याशी नामांकन की डेड लाइन से महज ढाई घंटे पहले तय कर पाई थी. बता दें कि प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा भाजपा से ताल्लुक रखते हैं.

हमीरपुर सीट से भाजपा टिकट के लिए उनका नाम भी अंतिम दिन प्रत्याशियों में था. भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी उन्हें अप्रोच किया और एक बड़ा सियासी घटनाक्रम हमीरपुर में देखने को मिला. (Hamirpur Independent Candidate Ashish Sharma)

हमीरपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में हमीरपुर से आजाद प्रत्याशी आशीष शर्मा ने चुनाव जीत लिया है. भाजपा में होने के चलते उन्होंने पहले भाजपा से टिकट मांगा, लेकिन नहीं मिला उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हुए, लेकिन 48 घंटो में कांग्रेस को छोड़ दिया. उसके बाद आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और आज जीत का जश्न मना रहे हैं.(himachal assembly election result 2022)

25 हजार से ज्यादा वोट हासिल किए: हमीरपुर विधानसभा चुनाव में कुल 9 प्रत्याशी थे. मुकाबला भाजपा-कांग्रेस में माना जा रहा था, लेकिन आशीष शर्मा ने 25 हजार 533 मत हासिल कर दोनों प्रमुख दलों का गणित बिगाड़ दिया. भाजपा के नरेंद्र ठाकुर को 12 हजार 480 मत मिले,जबकि कांग्रेस के पुष्पेंद्र वर्मा को 12 हजार 482 मतों पर संतोष करना पड़ा. वहीं, नोटा को भी यहां 244 वोट मिले.(INDEPENDENT CANDIDATE ASHISH SHARMA WINS FROM HAMIRPUR )

धूमल के गढ़ में जीत: हमीरपुर पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला है. यहां उन सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कई चुनावी जनसभाओं का संबोधित किया और अंतिम दिन रोड शो किया था, लेकिन बाजी इस बार पहले भाजपा में रहे आशीष शर्मा मार गए. राजनीति के गलियारों में आशीष शर्मा की जीत के बाद यह चर्चा चल पड़ी है कि धूमल परिवार का दबदबा कम हो रहा है. (himachal assembly election result 2022)

कांग्रेस को 48 घंटे में छोड़ा: आपको बता दें कि कांग्रेस को ज्वाइन करने के 48 घंटों के भीतर ही निर्दलीय प्रत्याशी आशीष शर्मा ने बाय-बाय कह दिया था. 68 विधानसभा क्षेत्र वाले हिमाचल में हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस अपना प्रत्याशी नामांकन की डेड लाइन से महज ढाई घंटे पहले तय कर पाई थी. बता दें कि प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य आशीष शर्मा भाजपा से ताल्लुक रखते हैं.

हमीरपुर सीट से भाजपा टिकट के लिए उनका नाम भी अंतिम दिन प्रत्याशियों में था. भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी उन्हें अप्रोच किया और एक बड़ा सियासी घटनाक्रम हमीरपुर में देखने को मिला. (Hamirpur Independent Candidate Ashish Sharma)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.