ETV Bharat / state

रोजगार देने में फिसड्डी जयराम सरकार! देवभूमि में साल दर साल बढ़ते जा रहे बेरोजगारी के आंकड़े - unemployment in shimla

प्रदेश का युवा मात्र चंद रुपये की नौकरी की तलाश में हिमाचल से लेकर कन्याकुमारी तक की ठोकरें खा रहा है. सर्वे के मुताबिक हिमाचल के रोजगार कार्यालयों में 8 लाख 44 हजार 714 युवा पंजीकृत हैं. सर्वे के अनुसार हिमाचल में कुल 40.8 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं

increase in unemplyment in himachal
रोजगार देने में फिसड्डी जयराम सरकार! देवभूमि में साल दर साल बढ़ते जा रहे बेरोजगारी के आंकड़े
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:21 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की करीब आधी आबादी युवाओं की है. युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. प्रदेश में रोजगार सृजन की जो रफ्तार होनी चाहिए वह सुस्त है. बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं को दूसरे राज्यों और शहरों का रुख करना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

प्रदेश का युवा मात्र चंद रुपये की नौकरी की तलाश में हिमाचल से लेकर कन्याकुमारी तक की ठोकरें खा रहा है. हिमाचल का होनहार युवा अगर यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल भी ले आए तो उन्हें भी रोजगार मिलने की गारंटी नहीं है. एक सर्वे के मुताबिक हिमाचल के रोजगार कार्यालयों में 8 लाख 44 हजार 714 युवा पंजीकृत हैं. सर्वे के अनुसार हिमाचल में कुल 40.8 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि यह वे युवा हैं, जो स्नातक या उससे उच्च डिग्रियां हासिल कर रोजगार की तलाश में हैं. हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में बेरोजगारी में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी न केवल राज्य सरकार के लिए, बल्कि केंद्र सरकार के लिए भी चिंता का विषय है.

प्रदेश में सबसे अधिक बेरोजगार कांगड़ा में हैं. कांगड़ा जिला में वर्तमान में 1,90,783 बेरोजगार हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में 4681 बेरोजगार हैं. इस बात का खुलासा एक समाजसेवी संस्था द्वारा करवाए गए सर्वे में हुआ है.

कहां, कितने बेरोजगार

  • कांगड़ा- 1,90,783
  • मंडी- 151137
  • शिमला- 81070
  • हमीरपुर- 66994
  • ऊना- 62755
  • सिरमौर- 58350
  • चंबा- 56453
  • सोलन- 53677
  • बिलासपुर- 53258
  • किन्नौर - 10,600
  • कुल्लू- 46111
  • लाहौल-स्पीति- 4681

ये भी पढे़ं: ETV BHARAT से बोले सीएम जयराम: कैबिनेट में होगा फेरबदल, दो साल का कार्यकाल रहा शानदार

शिमला: हिमाचल प्रदेश की करीब आधी आबादी युवाओं की है. युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. प्रदेश में रोजगार सृजन की जो रफ्तार होनी चाहिए वह सुस्त है. बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं को दूसरे राज्यों और शहरों का रुख करना पड़ता है, जिसकी वजह से उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

प्रदेश का युवा मात्र चंद रुपये की नौकरी की तलाश में हिमाचल से लेकर कन्याकुमारी तक की ठोकरें खा रहा है. हिमाचल का होनहार युवा अगर यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडल भी ले आए तो उन्हें भी रोजगार मिलने की गारंटी नहीं है. एक सर्वे के मुताबिक हिमाचल के रोजगार कार्यालयों में 8 लाख 44 हजार 714 युवा पंजीकृत हैं. सर्वे के अनुसार हिमाचल में कुल 40.8 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि यह वे युवा हैं, जो स्नातक या उससे उच्च डिग्रियां हासिल कर रोजगार की तलाश में हैं. हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में बेरोजगारी में प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी न केवल राज्य सरकार के लिए, बल्कि केंद्र सरकार के लिए भी चिंता का विषय है.

प्रदेश में सबसे अधिक बेरोजगार कांगड़ा में हैं. कांगड़ा जिला में वर्तमान में 1,90,783 बेरोजगार हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में 4681 बेरोजगार हैं. इस बात का खुलासा एक समाजसेवी संस्था द्वारा करवाए गए सर्वे में हुआ है.

कहां, कितने बेरोजगार

  • कांगड़ा- 1,90,783
  • मंडी- 151137
  • शिमला- 81070
  • हमीरपुर- 66994
  • ऊना- 62755
  • सिरमौर- 58350
  • चंबा- 56453
  • सोलन- 53677
  • बिलासपुर- 53258
  • किन्नौर - 10,600
  • कुल्लू- 46111
  • लाहौल-स्पीति- 4681

ये भी पढे़ं: ETV BHARAT से बोले सीएम जयराम: कैबिनेट में होगा फेरबदल, दो साल का कार्यकाल रहा शानदार

Intro:कब यहां के लोकल उद्योगों में युवाओं को रोजगार मिलेगा कब तक युवाओं को नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खानी पड़ेगी प्रशासन कब जागेगा और युवाओं की समस्या का समाधान करेगा


Body:हिमाचल के युवाओं के साथ सरकार कर रहे खिलवाड़ आज भी यहां के युवा बेरोजगार घूमने को मजबूर है हिमाचल के पांवटा साहिब बद्दी नालागढ़ मैं सबसे ज्यादा उद्योग होने के बावजूद भी युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही है सरकार के दावे जहां पर 70 परसेंट हिमाचल के युवाओं को नौकरियां दी जाएगी उसके बावजूद भी यहां के युवा बेरोजगार घूमने को मजबूर है

बाइट गुरविंदर सिंह
बाइट नरेंद्र सैनी
बाइट विशाल कश्यप
बाइट मामराज कपूर



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.