शिमलाः कोरोना की चपेट में आने के बाद चंडीगढ़ के मैक्स हॉस्पिटल में दाखिल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार हो रहा है. वीरभद्र सिंह को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार
वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य ने वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि मां भीमाकाली की कृपा से वीरभद्र सिंह की सेहत में काफी सुधार है. मैक्स अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि उन्हें कुछ और दिन निगरानी के लिए अस्पताल में रखा जाएगा. इसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी.
विक्रमादित्य भी कोरोना संक्रमित
86 वर्षीय वीरभद्र सिंह बीते सोमवार को कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद उन्हें शिमला से चंडीगढ़ मैक्स अस्पताल शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वीरभद्र सिंह के अलावा उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह भी कोरोना संक्रमित हैं. वे अपने निजी आवास होलीलॉज में ही होम क्वारंटाइन हैं.
पढ़ेंः हिमाचल दिवस: छोटे राज्य की बड़ी पहचान, 1948 में थी 228 किलोमीटर सड़क