ठियोग: शिमला जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. पुलिस आए दिन कोई न कोई मामला दर्ज के नशे के कारोबारियों पर नकेल कस रही है, ताकि नशे के काले कारोबार पर लगाम लगाई जा सके. अब ऐसा ही एक मामला शिमला जिले के कोठखाई से सामने आया है. जहां कोठखाई थाना के तहत पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है.
ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टिक्कर में दुकान चलाने वाले प्रताप ठाकुर, गांव टिक्कर, पोस्ट ऑफिस-हिमरी, तहसील-कोटखाई की दुकान में चंडीगढ़ से लाई गई शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने दुकान में अवैध रूप से रखी गई अंग्रेजी शराब, बीयर और देसी शराब की 71 पेटियां जब्त की है.
वहीं, जब पुलिस ने शक के आधार पर दुकान के सामने खड़े एक वाहन (HP 09 C 9914) की चेकिंग की तो उसमें से भी शराब के विभिन्न ब्रांड की 7 पेटियां बरामद की गईं. वहीं, पुलिस ने आरोपी कि खिलाफ आबकारी एवं कराधान एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. DSP ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों नशे के खिलाफ चलाई जा रही रही मुहिम के तहत एक दुकान से पुलिस ने शराब की 78 पेटियां पकड़ी हैं.
उन्होंने कहा कि दुकान का मालिक काफी समय से अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त था. वहीं, पुलिस ने 78 पेटियों में से शराब की 936 बोतलें बरामद की हैं. पुलिस ने आरोपी कि खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शिमला में 24 घंटे में 8 नशा तस्कर गिरफ्तार, जानें कितना मिला चिट्टा