ETV Bharat / state

IGMC ने शुरू की जीवन दायिनी एम्बुलेंस, अब आईजीएमसी से PGI रेफर मरीजों को मिलेगी राहत - Jeevan dayini ambulance facility in Shimla

हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित आईजीएमसी अस्पताल में अब एक बार फिर से जीवन दायिनी एम्बुलेंस की सुविधा को शुरू किया जा रहा है. इसके शुरू होने से पीजीआई रेफर मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है. पढ़ें पूरी खबर...

IGMC ने शुरू की जीवन दायिनी एम्बुलेंस.
IGMC ने शुरू की जीवन दायिनी एम्बुलेंस.
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 9:08 PM IST

IGMC में जीवन दायिनी एम्बुलेंस शुरू होने पर डिप्टी एमएस डॉ. अमन.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में स्थित आईजीएमसी अस्पताल में अब पीजीआई रेफर मरीजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है. बीते 2 सालों से खराब पड़ी जीवन दायिनी एम्बुलेंस की अस्पताल प्रशासन द्वारा मेंटेनेंस करवाई गई है और इसे फिर से शुरू कर दी है. आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ. अमन ने बताया कि जीवन दायिनी एम्बुलेंस पिछले दो सालों से बंद पड़ी थी, लेकिन अब यह फिर से शुरू कर दी गई है.

जीवन दायिनी एम्बुलेंस की सेवा फिर से शुरू होने से अब पीजीआई रेफर होने वाले गंभीर मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस अस्पताल प्रशासन के अंडर रहेगी और एमएस की अनुमति से मरीज को पीजीआई छोड़ा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक यह सुविधा अस्पताल में नहीं थी और निजी अस्पताल से एंबुलेंस को मंगवाना पड़ता था जो काफी महंगा पड़ता था.

एंबुलेंस में यह रहेगी सुविधा- मरीजों को रेफर करने के लिए एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा होगी. पेशेंट को वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी. एंबुलेंस में इंटर फेसिलिटी ट्रांसफर, ट्रेंड मेडिकल टेक्नीशियन ड्यूटी देंगे. आईजीएमसी एक साल बाद मरीजों को यह सुविधा देने जा रहा है. अभी इसके लिए एसओपी तैयार की जा रही है. ऑपरेशन और मेंटेनेंस का खर्चा निकालने के लिए इसमें कुछ चार्ज लगाए जाएंगे.

हर मेडिकल कॉलेज को दी थी एंबुलेंस- डिप्टी एमएस डॉ. अमन का कहना है कि यह अस्पताल की ही एम्बुलेंस होगी. एमएस के ऑर्डर पर यह एंबुलेंस चलेगी. उन्होंने कहा कि हेल्थ कार्ड धारकों को फ्री में ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा यह एंबुलेंस ढाई साल पहले हर मेडिकल कॉलेज के लिए दी गई थी, लेकिन बीते एक साल से यह बंद पड़ी थी जिसे अब फिर से शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: IGMC में मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत, कैजुअल्टी में आने वालों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा

IGMC में जीवन दायिनी एम्बुलेंस शुरू होने पर डिप्टी एमएस डॉ. अमन.

शिमला: हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में स्थित आईजीएमसी अस्पताल में अब पीजीआई रेफर मरीजों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है. बीते 2 सालों से खराब पड़ी जीवन दायिनी एम्बुलेंस की अस्पताल प्रशासन द्वारा मेंटेनेंस करवाई गई है और इसे फिर से शुरू कर दी है. आईजीएमसी के डिप्टी एमएस डॉ. अमन ने बताया कि जीवन दायिनी एम्बुलेंस पिछले दो सालों से बंद पड़ी थी, लेकिन अब यह फिर से शुरू कर दी गई है.

जीवन दायिनी एम्बुलेंस की सेवा फिर से शुरू होने से अब पीजीआई रेफर होने वाले गंभीर मरीजों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस अस्पताल प्रशासन के अंडर रहेगी और एमएस की अनुमति से मरीज को पीजीआई छोड़ा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अभी तक यह सुविधा अस्पताल में नहीं थी और निजी अस्पताल से एंबुलेंस को मंगवाना पड़ता था जो काफी महंगा पड़ता था.

एंबुलेंस में यह रहेगी सुविधा- मरीजों को रेफर करने के लिए एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम की सुविधा होगी. पेशेंट को वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी. एंबुलेंस में इंटर फेसिलिटी ट्रांसफर, ट्रेंड मेडिकल टेक्नीशियन ड्यूटी देंगे. आईजीएमसी एक साल बाद मरीजों को यह सुविधा देने जा रहा है. अभी इसके लिए एसओपी तैयार की जा रही है. ऑपरेशन और मेंटेनेंस का खर्चा निकालने के लिए इसमें कुछ चार्ज लगाए जाएंगे.

हर मेडिकल कॉलेज को दी थी एंबुलेंस- डिप्टी एमएस डॉ. अमन का कहना है कि यह अस्पताल की ही एम्बुलेंस होगी. एमएस के ऑर्डर पर यह एंबुलेंस चलेगी. उन्होंने कहा कि हेल्थ कार्ड धारकों को फ्री में ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा यह एंबुलेंस ढाई साल पहले हर मेडिकल कॉलेज के लिए दी गई थी, लेकिन बीते एक साल से यह बंद पड़ी थी जिसे अब फिर से शुरू किया गया है.

ये भी पढ़ें: IGMC में मरीजों और तीमारदारों को बड़ी राहत, कैजुअल्टी में आने वालों को मिलेगी पार्किंग की सुविधा

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.