ETV Bharat / state

आईजीएमसी में मरीजों को समय पर नहीं मिल रहे ऑक्सीजन सिलेंडर, तीमारदारों ने प्रशासन पर उठाए सवाल - गैस प्लांट होने के बावजूद मरीजों को परेशानी

हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में भी अब मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर न मिलने को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. तीमारदार का कहना है कि उनके मरीज ने कहा कि डयूटी में तैनात कर्मचारी, नर्से और डॉक्टर से ऑक्सीजन को लेकर जब बात की जाती है तो वह कहते है कि अभी आपको ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलना है. वह कहते हैं कि अभी किसी और का नबंर है.

Photo
फोटो.
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:12 PM IST

शिमला: जहां बाहरी राज्य में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा है. वहीं अब हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में भी अब मरीजों को ऑक्सीजन बेड न मिलने को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. आईजीएमसी के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि कोविड वार्ड में मरीजों को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर देने से करते हैं इनकार

तीमारदार का कहना है कि उनके मरीज ने कहा कि डयूटी में तैनात कर्मचारी, नर्सें और डॉक्टर से ऑक्सीजन को लेकर जब बात की जाती है तो वह कहते हैं कि अभी आपको ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलना है. वह कहते हैं कि अभी किसी और का नबंर है लेकिन मरीजों का कहना है कि अगर गंभीर मरीज को समय से ऑक्सीजन न मिले तो उसकी जान तक जा सकती है. वह ऑक्सीजन के लिए कैसे प्रतिक्षा कर सकते हैं.

ऑक्सीजन व्यवस्था पर प्रशासन लापरवाह

तीमारदार का कहना है कि उनके मरीज को जब अंदर समय से ऑक्सीजन न मिली तो बड़ी मुश्किल से किसी से बात कर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलबध करवाया गया. तीमारदार ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से मांग की है कि कोविड वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन न मिलने से काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में यहां पर ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाए. अगर स्थिति यही रहती है तो मरीज की इस स्थिति में जान तक जा सकती है. इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

गैस प्लांट होने के बावजूद मरीजों को परेशानी

हैरानी की बात है कि जहां एक गैस प्लांट लगा है, वहां भी मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. तीमारदारों का तो यह भी आरोप है कि यहां पर जिन लोगों के कोई अधिकारी जानने वाले होते हैं, उन्हें तो शीघ्र ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल जाता है लेकिन गरीब मरीजों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर के विकिपीडिया से छेड़छाड़, शातिर ने भरी गलत जानकारी, जांच में जुटा विभाग

शिमला: जहां बाहरी राज्य में ऑक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा है. वहीं अब हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में भी अब मरीजों को ऑक्सीजन बेड न मिलने को लेकर शिकायतें मिल रही हैं. आईजीएमसी के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज के तीमारदार ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि कोविड वार्ड में मरीजों को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडर देने से करते हैं इनकार

तीमारदार का कहना है कि उनके मरीज ने कहा कि डयूटी में तैनात कर्मचारी, नर्सें और डॉक्टर से ऑक्सीजन को लेकर जब बात की जाती है तो वह कहते हैं कि अभी आपको ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिलना है. वह कहते हैं कि अभी किसी और का नबंर है लेकिन मरीजों का कहना है कि अगर गंभीर मरीज को समय से ऑक्सीजन न मिले तो उसकी जान तक जा सकती है. वह ऑक्सीजन के लिए कैसे प्रतिक्षा कर सकते हैं.

ऑक्सीजन व्यवस्था पर प्रशासन लापरवाह

तीमारदार का कहना है कि उनके मरीज को जब अंदर समय से ऑक्सीजन न मिली तो बड़ी मुश्किल से किसी से बात कर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलबध करवाया गया. तीमारदार ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से मांग की है कि कोविड वार्ड में मरीजों को ऑक्सीजन न मिलने से काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में यहां पर ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जाए. अगर स्थिति यही रहती है तो मरीज की इस स्थिति में जान तक जा सकती है. इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है.

गैस प्लांट होने के बावजूद मरीजों को परेशानी

हैरानी की बात है कि जहां एक गैस प्लांट लगा है, वहां भी मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है. तीमारदारों का तो यह भी आरोप है कि यहां पर जिन लोगों के कोई अधिकारी जानने वाले होते हैं, उन्हें तो शीघ्र ही ऑक्सीजन सिलेंडर मिल जाता है लेकिन गरीब मरीजों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ठाकुर के विकिपीडिया से छेड़छाड़, शातिर ने भरी गलत जानकारी, जांच में जुटा विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.