शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर अब आईजीएमसी प्रशासन अलर्ट हो गया है. मंडी के एक कोरोना पॉजिटिव बीजेपी नेता के संपर्क में आने के बाद अस्प्ताल के प्रिंसिपल और एमएस को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है.
आईजीएमसी में सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी और कार्यकारी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता ने पूरे अस्पताल का निरीक्षण कर कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान डॉ. राहुल गुप्ता ने पर्ची काउंटर पर लोगो को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने का आग्रह किया और सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिए कि वार्डों, ओपीडी, पर्ची काउंटर के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठी ना होने दें.
आईजीएमसी के कार्यकारी एमएस डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आईजीएमसी प्रदेश का बड़ा अस्पताल है, जिसके चलते रोजाना यहां पर गंभीर हालत में कई मरीज पहुंचते हैं. ऐसे में वह अस्पताल पहुंचने वाले लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.
गौरतलब है कि जिला शिमला में कोरोना के कुल 121 मामले आ चुके हैं. जिसमें से 63 एक्टिव केस हैं. जबकि 55 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, जिला में अबतक दो लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: माता रुपासना मंदिर के पानी स्त्रोत से पानी की चोरी का आरोप, प्रशासन से कार्रवाई की मांग