ETV Bharat / state

IGMC में महंगे हुए ये मेडिकल टेस्ट, RKC के नॉमिनेटेड सदस्यों को मिलेंगी VIP सुविधाएं

author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:19 PM IST

रोगी कल्याण समिति की बैठक में गुरुवार को IGMC प्रबंधन ने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. बैठक में एचबी, लिपिड प्रोफाइल, थॉयरायड, शुगर और यूरिया टेस्ट की दरों में बढ़ोतरी की गई है.

रोगी कल्याण समिति बैठक

शिमला: आईजीएमसी में गुरुवार को आरकेएस (रोगी कल्याण समिति) की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे. बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, कुछ अहम फैसले भी लिए गए.

रोगी कल्याण समिति की बैठक में मेडिकल टेस्ट की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. अस्पताल में उपचार करवाने आने वाले मरीजों को एचबी, लिपिड प्रोफाइल, थॉयरायड, शुगर और यूरिया टेस्ट महंगी दरों पर करवाने होंगे.

टेस्ट रेट बढ़ने से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. वहीं, स्पेशल वॉर्ड के वीआईपी रूम के चार्जिज भी बढ़ाए गए हैं. वीआईपी रूम लेने वाले मरीजों को अब एक दिन के 2 हजार की जगह 2250 रुपये चुकाने होंगे. आयुष्मान हिमकेयर, बीपीएल, एचआईवी, टीबी, कैंसर, सीनियर सिटीजन और हादसे में घायल मरीजों के टेस्ट फ्री में ही होंगे.

अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को 2019-20 का बजट भी पेश किया. बजट में अनुमानित आय 6345 लाख रुपये बताई गई. अनुमानित व्यय 6515 दर्शाया गया है. इसमें एक करोड़ 70 लाख रुपये की ग्रांट प्रदेश सरकार देगी. ग्रांट के लिए बैठक में मंजूरी दे दी गई है.

टेस्ट रेट बढ़ाने के पीछे प्रबंधन का तर्क है कि साल 2001 से लेकर अब तक टेस्टों के रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है. टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली किट, रिजेंटस और केमिकल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण ये फैसला लिया गया.

इन टेस्ट की बढ़ी हैं दरें
अस्पताल में 5 रुपये में होने वाला एचबी का टेस्ट अब साढ़े पांच रुपये में होगा. कंप्लीट हीमोग्लोबिन टेस्ट 35 की जगह 38 रुपये में होगा. लिपिड प्रोफाइल टेस्ट 150 की जगह अब 165 रुपये में होगा, शुगर टेस्ट में भी दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले शुगर टेस्ट 20 रुपये में होता था, लेकिन अब 22 रुपये में होगा.

वहीं, यूरिया टेस्ट भी दो रुपये महंगा हो गया है. अब यूरिया टेस्ट के लिए मरीज को 22 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह अन्य टेस्ट के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि नॉमिनेटेड सदस्यों को आईजीएसमी प्रशासन ने आईकार्ड भी जारी किए हैं, जिसमें उन्हें वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो वीआईपी को मिलती हैं.

शिमला: आईजीएमसी में गुरुवार को आरकेएस (रोगी कल्याण समिति) की बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे. बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, कुछ अहम फैसले भी लिए गए.

रोगी कल्याण समिति की बैठक में मेडिकल टेस्ट की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. अस्पताल में उपचार करवाने आने वाले मरीजों को एचबी, लिपिड प्रोफाइल, थॉयरायड, शुगर और यूरिया टेस्ट महंगी दरों पर करवाने होंगे.

टेस्ट रेट बढ़ने से लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ेगा. वहीं, स्पेशल वॉर्ड के वीआईपी रूम के चार्जिज भी बढ़ाए गए हैं. वीआईपी रूम लेने वाले मरीजों को अब एक दिन के 2 हजार की जगह 2250 रुपये चुकाने होंगे. आयुष्मान हिमकेयर, बीपीएल, एचआईवी, टीबी, कैंसर, सीनियर सिटीजन और हादसे में घायल मरीजों के टेस्ट फ्री में ही होंगे.

अस्पताल प्रशासन ने गुरुवार को 2019-20 का बजट भी पेश किया. बजट में अनुमानित आय 6345 लाख रुपये बताई गई. अनुमानित व्यय 6515 दर्शाया गया है. इसमें एक करोड़ 70 लाख रुपये की ग्रांट प्रदेश सरकार देगी. ग्रांट के लिए बैठक में मंजूरी दे दी गई है.

टेस्ट रेट बढ़ाने के पीछे प्रबंधन का तर्क है कि साल 2001 से लेकर अब तक टेस्टों के रेट में बढ़ोतरी नहीं हुई है. टेस्ट में इस्तेमाल होने वाली किट, रिजेंटस और केमिकल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिस कारण ये फैसला लिया गया.

इन टेस्ट की बढ़ी हैं दरें
अस्पताल में 5 रुपये में होने वाला एचबी का टेस्ट अब साढ़े पांच रुपये में होगा. कंप्लीट हीमोग्लोबिन टेस्ट 35 की जगह 38 रुपये में होगा. लिपिड प्रोफाइल टेस्ट 150 की जगह अब 165 रुपये में होगा, शुगर टेस्ट में भी दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले शुगर टेस्ट 20 रुपये में होता था, लेकिन अब 22 रुपये में होगा.

वहीं, यूरिया टेस्ट भी दो रुपये महंगा हो गया है. अब यूरिया टेस्ट के लिए मरीज को 22 रुपये चुकाने होंगे. इसी तरह अन्य टेस्ट के दामों में बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि नॉमिनेटेड सदस्यों को आईजीएसमी प्रशासन ने आईकार्ड भी जारी किए हैं, जिसमें उन्हें वो सभी सुविधाएं मिलेंगी जो वीआईपी को मिलती हैं.

Intro:आईजीएसमी में आरकेएस गवर्निंग बॉडी की मीटिंग में एमएस ने मीडिया को बुलाया ,मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिखाया गुस्सा

शिमला।
प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के दावों की पोल आये दिन खुलती जा रही है। सरकार के।मंत्री भी भरसक प्रयास करते है कि कहि पोल खुल ना जाए इसके लिए अब बंद कमरे मे चुप चाप गुपचुप तरीके से बैठके आयोजित की जा रही है और जब कवरेज के लिए मीडिया आता है तो उसे जबरदस्ती बाहर निकाल दिया जाता है।






Body:ऐसा ही मामला गुरुवार को आईजीएसमी में आरकेएस की बैठक मे सामने आया जब अस्पताल के एमएस ने एक दिन पहले लिखित में सभी मीडिया को कार्यक्रम के लिए समय देकर बुलाया लेकिन जब बैठक में एजेंडा शुरू होने लगा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मीडिया के होने पर अप्पति जताई ओर बाहर निकल जाने को कहा। यही नही आईजीएसमी के प्रिंसिपल डॉ मुकंद लाल ने भी खड़े होकर कहा आप सब चले जाएं।जब


Conclusion: उनसे पूछा गया कि समय देकर बुलाया क्यो था तो उनका जवाब था कि एमएस ऑफिस में बैठो ओर चाय पीओ।
जाहिर है आइजीएमसी में जहाँ दूर दराज से मरीज ईलाज के लिए आते हैं वहाँ वहाँ मरीजो को सुबिधाये देने के बजाए मंत्री गुस्सा मीडिया पर उतार रहे है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.