ETV Bharat / state

फीका पड़ रहा आइस स्केटिंग रिंक का सौ साल पूरे होने का जश्न, नहीं जम रही बर्फ की परत - रिंक में स्केटिंग के लिए बर्फ ही नहीं

शिमला आइस स्केटिंग रिंक अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस अवसर पर रिंक में कई तरह के आयोजन किए जाएंगे, लेकिन अभी तक रिंक में स्केटिंग के लिए बर्फ ही नहीं जम पाई है.

ice skating rink failed to start servises this year
ice skating rink failed to start servises this year
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:23 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड स्थित आइस स्केटिंग रिंक अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस अवसर पर रिंक में कई तरह के आयोजन किए जाएंगे, लेकिन अभी तक रिंक में स्केटिंग के लिए बर्फ ही नहीं जम पाई है.

बता दें कि नवंबर माह के अंत मे स्केटिंग के लिए ट्रायल रिंक मैदान में करवाया जाना तय था, लेकिन दिसंबर माह भी शुरू हो गया है. वहीं, रिंक मैदान में बर्फ की परत जमकर तैयार नहीं हुई हैं. इस बार के लिए आइस स्केटिंग रिंक की ओर से प्रयास किया जा रहा था कि नवंबर माह में मैदान में बर्फ की लेयर तैयार कर जा सके और दिसंबर के पहले हफ्ते से ही स्केटिंग शुरू हो सके.

वीडियो.

मौसम और तापमान में आ रहे उतार चढ़ाव की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार सकेटिंग क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर तैयार की गई आयोजनों की सूची के अनुसार कार्यक्रमों की शुरुआत दिसंबर माह में की जानी है, लेकिन यह शुरुआत तब तक नहीं हो पाएगी जब तक स्केटिंग रिंक में बर्फ जम कर सकेटिंग शुरू नहीं होती है.

बर्फ जमाने के लिए मैदान में पानी का छिड़काव किया जाता है जिसके बाद तापमान की गिरावट के चलते यह पानी परत के रूप में मैदान में जम जाता है और इस जमे हुए पानी पर सैलानी और स्थानीय लोग स्केटिंग का लुफ्त उठाते हैं.

रिंक में 100 वर्षों के इस जश्न को ओर भी खास बनाने के लिए जिम खाना और स्केटिंग कार्निवाल का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही क्लब के मेम्बर्स के लिए भी विशेष तरह के कार्यक्रम इस 100 वर्ष के जश्न के दौरान आयोजित किए जाने है. महिलाओं के लिए तंबोला भी यहां शुरू किया जाएगा.

शिमलाः राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार बस स्टैंड स्थित आइस स्केटिंग रिंक अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. इस अवसर पर रिंक में कई तरह के आयोजन किए जाएंगे, लेकिन अभी तक रिंक में स्केटिंग के लिए बर्फ ही नहीं जम पाई है.

बता दें कि नवंबर माह के अंत मे स्केटिंग के लिए ट्रायल रिंक मैदान में करवाया जाना तय था, लेकिन दिसंबर माह भी शुरू हो गया है. वहीं, रिंक मैदान में बर्फ की परत जमकर तैयार नहीं हुई हैं. इस बार के लिए आइस स्केटिंग रिंक की ओर से प्रयास किया जा रहा था कि नवंबर माह में मैदान में बर्फ की लेयर तैयार कर जा सके और दिसंबर के पहले हफ्ते से ही स्केटिंग शुरू हो सके.

वीडियो.

मौसम और तापमान में आ रहे उतार चढ़ाव की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार सकेटिंग क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर तैयार की गई आयोजनों की सूची के अनुसार कार्यक्रमों की शुरुआत दिसंबर माह में की जानी है, लेकिन यह शुरुआत तब तक नहीं हो पाएगी जब तक स्केटिंग रिंक में बर्फ जम कर सकेटिंग शुरू नहीं होती है.

बर्फ जमाने के लिए मैदान में पानी का छिड़काव किया जाता है जिसके बाद तापमान की गिरावट के चलते यह पानी परत के रूप में मैदान में जम जाता है और इस जमे हुए पानी पर सैलानी और स्थानीय लोग स्केटिंग का लुफ्त उठाते हैं.

रिंक में 100 वर्षों के इस जश्न को ओर भी खास बनाने के लिए जिम खाना और स्केटिंग कार्निवाल का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही क्लब के मेम्बर्स के लिए भी विशेष तरह के कार्यक्रम इस 100 वर्ष के जश्न के दौरान आयोजित किए जाने है. महिलाओं के लिए तंबोला भी यहां शुरू किया जाएगा.

Intro:शिमला के लक्कड़बजार बस स्टैंड स्थित आइस स्केटिंग रिंक अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस अवसर पर रिंक में क़ई आयोजन किए जाने तय है लेकिन अभी तक रिंक में स्केटिंग के लिए बर्फ ही नहीं जम पाई है। नवंबर माह के अंत मे स्केटिंग के लिए ट्रायल रिंक मैदान में करवाया जाना तय था लेकिन अब जब दिसंबर माह भी शुरू हो गया है तो वहीं रिंक मैदान में बर्फ की परत जमकर तैयार नहीं हुई हैं । इस बार के लिए यह प्रयास किया जा रहा था कि नवंबर माह में मैदान में बर्फ की लेयर तैयार कर जा सके ओर दिसंबर की शुरुआत से ही स्केटिंग इस रिंक में शुरू हो सके लेकिन मौसम ओर तापमान में आ रहे उतार चढ़ाव की वजह से यह संभव नहीं हो पाया है।


Body:सकेटिंग क्लब के सदस्यों ने रिंक के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजनों की जो सूची तैयार की थी उसके तहत कार्यक्रमों की शुरुआत दिसंबर माह में की जानी है लेकिन यह शुरुआत तब तक नहीं हो पाएगी जब तक स्केटिंग रिंक में बर्फ जम कर सकेटिंग शुरू नहीं होती है। बर्फ जमाने के लिए मैदान में पानी का छिड़काव किया जाता है जिसके बाद तापमान की गिरावट के चलते यह पानी परत के रूप में मैदान में जम जाता है और इस जमे हुए पानी पर स्केटिंग का लुफ्त यहां के स्थानीय लोग ओर बाहर से आने वाले पर्यटक जो स्केटिंग के शौकीन है वह स्केटिंग का लुत्फ उठाते है। स्केटिंग रिंक में प्राकृतिक तरीके से बर्फ जमा कर स्केटिंग करवाई जाती है।



Conclusion:बर्फ का जमना भी तापमान पर ही निभर्र रहता है। मौसम साफ रहेगा और तापमान कम रहेगा तभी मैदान में बर्फ आराम से जम पाएगी,हालांकि बर्फ जमाने के लिए तापमान दो डिग्री तक होना जरूरी है। इस बार रिंक में 100 वर्षों के इस जश्न को ओर भी खास बनाने के लिए जिम खाना और स्केटिंग कार्निवाल का बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही क्लब के मेम्बर्स के लिए भी विशेष तरह के कार्यक्रम इस 100 वर्ष के जश्न के दौरान आयोजित किए जाने है। महिलाओं के लिए तंबोला भी यहां शुरू किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.