शिमला: पहले से ही अफसरों की कमी झेल रहे हिमाचल में अब दो आईएएस अधिकारी और कम हो जाएंगे. हिमाचल कैडर के 1997 बैच के सुभाशीष पांडा और रजनीश केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. केंद्र सरकार की एपाइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट ने देशभर के पांच आईएएस के नामों को अप्रूवल दी है, जिनमें दो हिमाचल कैडर के हैं. (IAS Rajneesh will go on deputation)
सुभाशीष पांडा दिल्ली विकास प्राधिकरण के वायस चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. वह अभी तक हिमाचल सरकार में प्रधान सचिव मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य और जन संर्पक विभाग का कार्यभार देख रहे हैं. आईएएस रजनीश एडिशनल सेक्रेटरी एंड डेवेल्पमेंट कमीशनर मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मिडियम एंटरप्राइजेज में नियुक्त किए गए हैं. रजनीश सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, सूचना प्रौद्योगिकी कार्यभार देख रहे थे. (IAS Subhashish Panda will go on deputation)
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे डॉ. जैन: बता दें कि हिमाचल काडर के IAS डॉ. जैन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से दिल्ली से वापस लौटे हैं. वह तैनाती का इंतजार कर रहे थे. सुक्खू सरकार ने उन्हें दो महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा सौंपा है. इसे लेकर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने आदेश जारी कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: भाजपा MLA बिक्रम सिंह ठाकुर बोले: विवादित नारों की मैं घोर निंदा करता हूं