शिमलाः पहाड़ों की रानी शिमला के स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय टीम इस माह शिमला आएगी. केंद्रीय टीम शिमला पहुंचकर यहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने सहित शहरवासियों से सफाई व्यवस्था को लेकर फीड बैक लेगी. सर्वेक्षण के बाद ही शहरों की रैकिंग तय की जाएगी.
केंद्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 चार जनवरी से आरंभ होना है जो 31 जनवरी तक चलेगा. इसी दौरान केंद्रीय टीम शिमला पहुंचकर यहां की स्वच्छता का जायजा लेगी. हालांकि अभी तक केंद्रीय टीम के शिमला निरीक्षण की तिथि निर्धारित नहीं है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय टीम इसी माह शिमला पहुंचकर शहर में स्वच्छता का निरीक्षण करेगी. इस मर्तबा स्वच्छता सर्वेक्षण में 4200 के करीब शहर शामिल हैं. ऐसे में यह देखने लायक रहेगा कि शिमला रैकिंग में इस बार कितना सुधार होता है.
ओवर ऑल रैंकिंग में बीते वर्ष शिमला शहर को 128वां रैंक मिला था. अभी एक से दस लाख की आबादी वाले 353 शहरों की लीग रैंकिंग में शिमला को 21वां नंबर मिला है. सर्वेक्षण प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है. हर तिमाही में शहरों का सर्वे हो रहा है. अब चार से 31 जनवरी तक अंतिम सर्वेक्षण होगा, जिसमें केंद्र की टीम शिमला शहर के निरीक्षण के लिए आएगी.
नगर निगम के उप महापौर शैलेंद्र चौहान ने कहा कि यदि शहरवासी साथ दें तो शिमला शहर देश के टॉप 10 शहरों में शामिल हो सकता है. लोग गीला और सूखा कचरा अलग दें और कचरा कूड़ेदान में ही डालें. शहर में नगर निगम ने पहले ही सफाई अभियान चलाया हुआ है ओर शहरवासियों से सहयोग की अपील भी की गई है.
लीग रैंकिंग में मिला है 21 वां स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 की लीग रैंकिंग में राजधानी शिमला को 21वां स्थान मिला है. अभी एक से दस लाख की आबादी वाले 353 शहरों की लीग रैंकिंग में शिमला को 21वां नंबर मिला है. सर्वेक्षण प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है. हर तिमाही में शहरों का सर्वे हो रहा है. अब चार से 31 जनवरी तक अंतिम सर्वेक्षण होगा, जिसमें केंद्र की टीम शिमला शहर के निरीक्षण के लिए आएगी.