शिमला: हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बसों में अब यात्री किस प्रकार का सामान नि:शुल्क ले जा सकते हैं. दरअसल, हाल के दिनों में कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हुई थी. अब इस संबंध में एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर के निर्देश पर एक सूची जारी की है. इसमें एचआरटीसी बसों में नि:शुल्क ले जाने वाली वस्तुओं के साथ नए उत्पादों के लिए किराया विवरण भी जारी किया है. सूची के अनुसार, बस में सवारी अपने साथ घरेलू सामान 30 किलोग्राम तथा किसी भी साइज के दो बैग, बच्चों की ट्राली, तिपहिया साइकिल, व्हील चेयर, लैपटॉप, सेब बॉक्स के साथ सेब का एक गिफ्ट पैक फ्री में कहीं भी ले जा सकते हैं, लेकिन अगर सवारी साथ नहीं है, तो फिर एक गिफ्ट पैक का हाफ टिकट कटेगा. सवारी के साथ एक से ज्यादा गिफ्ट पैक पर एक चौथाई किराया लिया जाएगा, जबकि फुल पेटी का पूरा एक सवारी का किराया कटेगा.
दरअसल, एचआरटीसी प्रबंधन ने सवारियों के साथ और बिना सवारी के साथ एचआरटीसी की बसों में ढोए जाने वाले सामान के लिए नया भाड़ा निर्धारित किया है. एचआरटीसी की ओर से रिवाइज्ड भाड़े के मुताबिक अगर सवारी साथ नहीं है, तो फिर एक गिफ्ट पैक का हाफ टिकट कटेगा. सवारी के साथ एक से ज्यादा गिफ्ट पैक पर एक चौथाई किराया लिया जाएगा, जबकि फुल पेटी का पूरा एक सवारी का किराया कटेगा.
- डाइनिंग व ऑफिस टेबल पर फुल टिकट लगेगा
- पांच सीटर सोफा सेट का डबल टिकट लगेगा
- सिंगल बेड बॉक्स का फुल टिकट लगेगा
- डबल बेड बॉक्स का डबल टिकट लगेगा
- अलमारी का डबल टिकट लगेगा
- सिलाई मशीन व पंखे का एक चौथाई किराया लगेगा
- प्लास्टिक और फोल्डिंग चेयर और एक से तीन कुर्सियों का एक चौथाई किराया लगेगा
- छह कुर्सियों का हॉफ टिकट व इससे ज्यादा का फुल टिकट
- साइकिल का हाफ किराया
- बच्चों की ट्रॉली और दिव्यांगों की व्हील चेयर का कोई किराया नहीं लगेगा
- दिव्यांग व्यक्ति के बस में न होने पर कुर्सी का एक चौथाई किराया लगेगा
- कम्प्यूटर, एलईडी, एलसीडी का एक चौथाई किराया लगेगा
- वॉशिंग मशीन का फुल टिकट लगेगा
- सवारी के साथ दो लैपटॉप पर कोई किराया नहीं
- दो से ज्यादा पर एक चौथाई किराया लगेगा
फूल-सब्जियों का किराया: फूलों के बॉक्स का प्रति बॉक्स एक सवारी के किराए का पांचवां हिस्सा वसूल किया जाएगा. इसके अलावा 20 किलो सब्जी का एक चौथाई किराया लिया जाएगा. 40 किलो सब्जी का आधा किराया लगेगा और 40 किलो से ज्यादा सब्जी का फुल किराया लगेगा.
टेबल का डबल टिकट: बिना सवारी के डाइनिंग व ऑफिस चेयर का आधा किराया लगेगा. टेबल का डबल टिकट यानी दो सवारियों के जितना किराया लगेगा. सोफा सेट फाइव सीटर का चार सवारियों के जितना किराया लगेगा. अलमारी व डबल बेड का भी चार सवारियों के जितना किराया लगेगा. साइकिल का एक सवारी के जितना किराया लगेगा. एलसीडी, एलईडी, मॉनिटरी 21 किलो तक एक सवारी का किराया और इससे ज्यादा पर दो सवारी का किराया लगेगा.
बिना सवारी भी ले जाना होगा सामान: एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि बिना सवारी के भी एचआरटीसी की बस में कंडक्टरों को सामान ले जाना होगा. कंडक्टर मना नहीं कर सकता है. एमडी का कहना है कि बिना सवारी के भी एचआरटीसी की ओर से हर सामान का भाड़ा निर्धारित किया है. ऐसे में अब निर्धारित भाड़े के साथ एचआरटीसी ड्राइवर-कंडक्टरों को सामान ले जाना होगा.