रामपुर: कोरोना संकट ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की मुश्किलें बढ़ा दी है. एचआरटीसी को प्रदेशभर में अपने दिनभर के रूटों में कटौती करनी पड़ी है. एचआरटीसी की आय में हर डिपो में प्रतिदिन लाखों की कमी आयी है. वहीं, आनी सब डिपो में कोविड- 19 संकट के चलते 60 में से महज 21 रूटों पर ही बसें दौड़ाई जा रही है.
एचआरटीसी के आनी अड्डा इंचार्ज रमेश गुप्ता ने बताया कि दिन वाले ज्यादातर रूट फिलहाल बंद करने पड़े हैं. खासकर जिन रूटों में कोई अतिरिक्त बस या निजी बस जा रही हो या जिन रूटों में सवारियों की काफी कमी हो, उनमें फिलहाल दूसरी बस नहीं भेजी जा रही है, जबकि सब डिपो में डीजल की कोई कमी नहीं है. शाम के सभी रूटों पर बसें नियमित तौर पर भेजी जा रही हैं.
वहीं, एचआरटीसी के रामपुर डिपो के आरएम गुरबचन सिंह ने बताया कि आनी सब डिपो में चरणबद्ध तरीके से रूटों को बढ़ाया जा रहा है. बुधवार से ही नित्थर रूट पर एक बस चला दी गई है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बाजारों में भीड़ न हो और गैरजरूरी काम से लोग बाजारों की तरफ न आएं इसके लिए एचआरटीसी की बसों को बंद कर दिया गया था.
अब देशभर में अनलॉक प्रक्रिया शुरू है, तो सरकार की मंशा है कि जरूरी कामों से बाजारों, कस्बों या एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने वाले लोगों को समस्या न हो और इसके लिए बसों को चलाया गया है. ऐसे में रूटों में कटौती की गई है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो और बाजारों में अनावश्यक भीड़ जमा न हो और बस रूटों को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा. उन्होंने जनता से आवश्यक सहयोग की भी अपील की है.