रामपुरः परिवहन डिपो में तैनात हिमाचल परिवहन निगम परिचालक की संदिग्ध हालत में मोत का मामला सामने आया है. परिचालक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी पधर जिला मंडी के रूप में हुई है.
परिवहन निगम क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे सुरेश कुमार रामपुर उपमंडल क्षेत्र के रूट में ड्यूटी दे कर रामपुर मुख्य बस अड्डे पहुंचा था. खाना खाने के बाद वह अन्य चालक परिचालकों के साथ मुख्य बस अड्डे पर बने रेस्ट रूम में सो गया. सुबह सुरेश की ड्यूटी रामपुर क्षेत्र के ही मकड़ोली रूट वाली बस में लगी थी. ड्यूटी के लिए साथी सुरेश को फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
इसी बीच रेस्ट रूम में सोए अन्य स्टाफ ने भी उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन साथियों ने देखा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. उन्होंने बस अड्डा प्रभारी को फोन किया. अड्डा प्रभारी के पहुंचते से पहले ही परिचालक की मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लिया. मृतक परिचालक के परिजनों को सूचित किया गया है.