ETV Bharat / state

संदिग्ध हालत में मिला HRTC कंडक्टर का शव, इस वजह से मौत की गुत्थी में उलझी पुलिस - परिवहन निगम

परिचालक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी पधर जिला मंडी के रूप में हुई है. बुधवार शाम करीब 7 बजे सुरेश कुमार रामपुर उपमंडल क्षेत्र के रूट में ड्यूटी दे कर रामपुर मुख्य बस अड्डे पहुंचा था.

कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Mar 14, 2019, 11:24 PM IST

रामपुरः परिवहन डिपो में तैनात हिमाचल परिवहन निगम परिचालक की संदिग्ध हालत में मोत का मामला सामने आया है. परिचालक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी पधर जिला मंडी के रूप में हुई है.

death
कॉन्सेप्ट इमेज

परिवहन निगम क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे सुरेश कुमार रामपुर उपमंडल क्षेत्र के रूट में ड्यूटी दे कर रामपुर मुख्य बस अड्डे पहुंचा था. खाना खाने के बाद वह अन्य चालक परिचालकों के साथ मुख्य बस अड्डे पर बने रेस्ट रूम में सो गया. सुबह सुरेश की ड्यूटी रामपुर क्षेत्र के ही मकड़ोली रूट वाली बस में लगी थी. ड्यूटी के लिए साथी सुरेश को फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

इसी बीच रेस्ट रूम में सोए अन्य स्टाफ ने भी उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन साथियों ने देखा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. उन्होंने बस अड्डा प्रभारी को फोन किया. अड्डा प्रभारी के पहुंचते से पहले ही परिचालक की मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लिया. मृतक परिचालक के परिजनों को सूचित किया गया है.

रामपुरः परिवहन डिपो में तैनात हिमाचल परिवहन निगम परिचालक की संदिग्ध हालत में मोत का मामला सामने आया है. परिचालक की पहचान सुरेश कुमार पुत्र मान सिंह निवासी पधर जिला मंडी के रूप में हुई है.

death
कॉन्सेप्ट इमेज

परिवहन निगम क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे सुरेश कुमार रामपुर उपमंडल क्षेत्र के रूट में ड्यूटी दे कर रामपुर मुख्य बस अड्डे पहुंचा था. खाना खाने के बाद वह अन्य चालक परिचालकों के साथ मुख्य बस अड्डे पर बने रेस्ट रूम में सो गया. सुबह सुरेश की ड्यूटी रामपुर क्षेत्र के ही मकड़ोली रूट वाली बस में लगी थी. ड्यूटी के लिए साथी सुरेश को फोन करते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

इसी बीच रेस्ट रूम में सोए अन्य स्टाफ ने भी उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन साथियों ने देखा तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. उन्होंने बस अड्डा प्रभारी को फोन किया. अड्डा प्रभारी के पहुंचते से पहले ही परिचालक की मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लिया. मृतक परिचालक के परिजनों को सूचित किया गया है.


---------- Forwarded message ---------
From: minakshi bhardwaj <bhardwajminakshi87@gmail.com>
Date: Thu, Mar 14, 2019, 18:29
Subject:
To: MINAKSHI BHARDWAJ <minakshi.bhardwaj@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Mail Delivery Subsystem <mailer-daemon@googlemail.com>
Date: Thu, Mar 14, 2019, 17:32
Subject: Delivery Status Notification (Failure)
To: <bhardwajminakshi87@gmail.com>


Error Icon

Message not delivered

There was a problem delivering your message to hpdesk@etvbharat.com. See the technical details below.
The response was:

You are not authorised to send mails to this address. - gcdp a23sor3014736edx.21 - gsmtp




---------- Forwarded message ----------
From: minakshi bhardwaj <bhardwajminakshi87@gmail.com>
To: hpdesk@etvbharat.com
Cc: 
Bcc: 
Date: Thu, 14 Mar 2019 17:32:21 +0530
Subject: Np
रामपुर बुशहर 14 मारच
 रामपुर डिपो में तैनात  हिमाचल परिवहन निगम परिचालक की संदिग्ध अवस्था मे मौत
हुई। परिचालक की माचल  सुरेश कुमार पुत्र मान सिंह उमर 25 वर्ष ग़ांव धनज्ञा
डाकघर सुधार तहसील पधर ज़िला मंडी हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। परिवहन
निगम क्षेत्रीय कार्यालय रामपुर के अधिकारियों ने बताया बुधवार सांय करीब 7
बजे सुरेश कुमार रामपुर उपमंडल के ही पन्द्रह बीस क्षेत्र के लवाना सदाना बस
रुट से ड्यूटी दे कर रामपुर मुख्य बस अड्डे पहुँचा। खाना खाने के बाद वह अन्य
चालक परिचालकों के साथ मुख्य बस अड्डे पर चालक परिचालकों के लिए बने रेस्ट रूम
में सो गया। सुबह सुरेश की ड्यूटी रामपुर क्षेत्र के ही मकड़ोली रुट वाली बस
में लगी थी। ड्यूटी के लिए साथी सुरेश को फोन करते रहे कोई जवाब नही मिला, इसी
बीच रेस्ट रूम में सोये अन्य स्टाफ ने भी नहाने के लिए पानी गर्म होते ही उसे
उठाने की कोशिश की। लेकिन साथियों ने देखा तो कोई प्रतिक्रिया नही मिल रही है।
तुरन्त अड्डा प्रभारी को फोन किया। अड्डा प्रभारी के पहुँचते ही देखा तो सुरेश
कुमार की सांसे थम गई थी ।इस पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर
पहुँच कर मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लिया। मृतक परिचालक के
परिजनों को सूचित किया गया है। �¤
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.