ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: HRTC की बसें चुनावी ड्यूटी पर, निगम का दावा नहीं होंगे रूट प्रभावित

बता दें कि ये बसें 15 मई से 20 मई तक चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी. इन बसों में सुरक्षा कर्मी और चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को ले जाया जाएगा.

author img

By

Published : May 14, 2019, 5:34 PM IST

HRTC की बसें

शिमला: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन निगम की 1637 बसें पोलिंग पार्टीज को ले जाने के लिए तैनात की गई हैं. चारों संसदीय क्षेत्र से बसों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है. शिमला डिवीजन से 474 बसें, हमीरपुर डिवीजन की 604, मंडी से 249 और धर्मशाला डिवीजन से 309 बसें लगाई गई हैं.

परिवहन निगम के मुख्य प्रबधंक एच के गुप्ता जानकारी देते हुए


बता दें कि ये बसें 15 मई से 20 मई तक चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी. इन बसों में सुरक्षा कर्मी और चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को ले जाया जाएगा. ऐसे में लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं. बसों के चुनावी ड्यूटी पर रहने से कई रुट भी प्रभावित हो सकते हैं. इतनी ज्यादा बसों के चुनावी ड्यूटी पर लगाने से निगम के पास रुटों पर चलने के लिए पर्याप्त बसें नही रहेंगी. हालांकि निगम का दावा है कि बसों के चुनावी ड्यूटी पर जाने से कोई रुट प्रभावित नहीं होगा.


परिवहन निगम के मुख्य प्रबधंक एच के गुप्ता ने कहा कि 1637 बसें चुनावी ड्यूटी पर लगाई गई हैं और 15 मई से ये बसें सुरक्षा कर्मियों और पोलिंग पार्टीज को लेकर जाएंगी. उनका कहना है कि बसों के डयूटी पर होने से रुट प्रभावित नही होंगे. जो स्थानीय बसें होगी वो पोलिंग पार्टिज को छोड़ कर वापिस अपने रुट पर लौट आएंगी और जहां नहीं आएंगी वहां अन्य बसों को लगाया जाएगा. उनका कहना है कि सुरक्षा कर्मियों को बसें मुहैया करवा दी गई हैं. जबकि, 15 मई से पोलिंग पार्टिज को लेकर बसें तैनात कर दी हैं. ये बसें चुनाव खत्म होने के बाद बैलेट बॉक्स लेकर वापस आएंगी.

शिमला: 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए परिवहन निगम की 1637 बसें पोलिंग पार्टीज को ले जाने के लिए तैनात की गई हैं. चारों संसदीय क्षेत्र से बसों को चुनावी ड्यूटी पर लगाया गया है. शिमला डिवीजन से 474 बसें, हमीरपुर डिवीजन की 604, मंडी से 249 और धर्मशाला डिवीजन से 309 बसें लगाई गई हैं.

परिवहन निगम के मुख्य प्रबधंक एच के गुप्ता जानकारी देते हुए


बता दें कि ये बसें 15 मई से 20 मई तक चुनावी ड्यूटी पर रहेंगी. इन बसों में सुरक्षा कर्मी और चुनावी ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को ले जाया जाएगा. ऐसे में लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं. बसों के चुनावी ड्यूटी पर रहने से कई रुट भी प्रभावित हो सकते हैं. इतनी ज्यादा बसों के चुनावी ड्यूटी पर लगाने से निगम के पास रुटों पर चलने के लिए पर्याप्त बसें नही रहेंगी. हालांकि निगम का दावा है कि बसों के चुनावी ड्यूटी पर जाने से कोई रुट प्रभावित नहीं होगा.


परिवहन निगम के मुख्य प्रबधंक एच के गुप्ता ने कहा कि 1637 बसें चुनावी ड्यूटी पर लगाई गई हैं और 15 मई से ये बसें सुरक्षा कर्मियों और पोलिंग पार्टीज को लेकर जाएंगी. उनका कहना है कि बसों के डयूटी पर होने से रुट प्रभावित नही होंगे. जो स्थानीय बसें होगी वो पोलिंग पार्टिज को छोड़ कर वापिस अपने रुट पर लौट आएंगी और जहां नहीं आएंगी वहां अन्य बसों को लगाया जाएगा. उनका कहना है कि सुरक्षा कर्मियों को बसें मुहैया करवा दी गई हैं. जबकि, 15 मई से पोलिंग पार्टिज को लेकर बसें तैनात कर दी हैं. ये बसें चुनाव खत्म होने के बाद बैलेट बॉक्स लेकर वापस आएंगी.

Intro:19 मई को होने वाले लोकसभा चुनावो के लिए परिवहन निगम की 1637 बसे पोलिंग पार्टीज को ले जाने के लिए तैनात की गई। चारों संसदीय क्षेत्र से बसों को चुनावी डियूटी पर लगाया गया है। शिमला डिवीजन से 474 बसें, हमीरपुर डिवीजन की 604, मंडी से 249 ओर धर्मशाला डिवीजन से 309 बसें लगाई गई है। ये बसे 15 मई से 20 मई तक चुनावी डियूटी पर रहेगी। इन बसों में सुरक्षा कर्मी ओर चुनावी डियूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को ले जाया जाएगा। ऐसे में लोगो को भी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं । बसों के चुनावी डियूटी पर रहने से कई रूठ भी प्रभावित हो सकते है। इतनी ज्यादा बसों के चुनावी डियूटी पर लगाने से निगम के पास रूठो पर चलने के लिए पर्याप्त बसे नही रहेगी। हालांकि निगम का दावा है कि बसों के चुनावी डियूटी पर जाने से कोई रूठ प्रभावित नही होगा।


Body:परिवहन निगम के मुख्य प्रबधंक एच. के गुप्ता ने कहा कि 1637 बसें चुनावी डियूटी पर लगाई गई है और 15 मई से ये बसें सुरक्षा कर्मियों ओर पोलिंग पार्टीज को लेकर जाएगी। उनका कहना है कि बसों को डियूटो पर होने से रूठ प्रभावित नही होंगे। जो स्थानीय बसें होगी वो पोलिंग पार्टिज को छोड़ कर वापिस अपने रूठ पर लौट आएगी ओर जहां नही आएगी वहां अन्य बसों को लगाया जाएगा। उनका कहना है कि सुरक्षा कर्मियों को बसें मुहैया करवा दी गई है। जबकि 15 मई से पोलिंग पार्टिज को लेकर बसें तैनात कर दी है। ये बसे चुनाव खत्म होने के बाद बैलेट बॉक्स को वापिस आएगी।


Conclusion:नोट। बाईट। वाट्सएप्प से उठा ले
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.