हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर 1 जून से रूटों पर बसें चलाएगा. परिवहन निगम ने इसके लिए रूपरेखा तैयार कर ली है. बसों में यात्रियों के बैठने के लिए स्थान चिन्हित कर दिया है, जिससे कोई भी यात्री सफर के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग के नियमों की अवहेलना ना कर सके. इसके लिए ड्राइवरों व कंडक्टरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं.
परिवहन निगम हमीरपुर की मानें तो सोमवार से लोकल रूटों पर निगम की 47 बसें चलेंगी. निगम की ये बसें सिर्फ उन्हीं रूटों पर दौड़ेंगी. जहां पर बस सेवा ना के बराबर है या फिर बहुत ही कम बसें रूटों पर चलती है.
परिवहन निगम आरएम हमीरपुर विवेक लखन पाल ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जिला में 47 रूटों पर बसों को चलाया जाएगा. जबकि जिला के बाहर छह बस रूट चलाए जाएंगे. इनमें दो शिमला, दो मंडी, पालमपुर, एक धर्मपुर और एक बद्दी रूट पर चलाई जाएंगी.
आपको बता दें कि बसों में यात्रियों के बैठने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं. बसों को सेनिटाइज करने के बाद ही रूटों पर भेजा जाएगा. दो महीने से अधिक समय के बाद बस सेवा को प्रदेश में शुरू किया जा रहा है. इसके लिए व्यापक स्तर पर यातायात विभाग और परिवहन निगम कार्य योजना तैयार करने में जुटे हैं.
कंटेनमेंट व बफर जोन में नहीं चलाई जाएंगी बसें: निजी बस ऑपरेटर
प्रदेश सरकार ने सोमवार से प्रदेश भर में बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है लेकिन निजी बस ऑपरेटर अपने स्तर पर एहतियात बरत रहे हैं. अगर हमीरपुर जिला की बात की जाए तो यहां पर 350 से अधिक निजी बसें चलती हैं लेकिन निजी बस ऑपरेटर यूनियन हमीरपुर ने सिर्फ 50 से 100 बसे सोमवार से चलाने का निर्णय लिया है.
निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय ठाकुर ने कहा कि कंटेनमेंट और रेड जोन में बसे नहीं रोकी जाएंगी इसके अलावा 50 से 100 बसें चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिना मास्क के यात्री निजी बसों में सफर नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि बस के चालकों और परिचालकों को सेनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि को रोना महामारी के संक्रमण की संभावनाओं को कम से कम किया जा सके.
पढ़ें: लॉकडाउन में बढ़ा साइबर क्राइम, हिमाचल में ऑनलाइन ठगी के 700 मामले दर्ज