शिमलाः प्रदेश में बरसात के इस मौसम के दौरान हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं राजधानी शिमला में मंगलवार को HRTC की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क की रेलिंग से जा टकराई. लेकिन चालक की सूझबूझ की वजह से यह बड़ा हादसा होने से बच गया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को संजौली से छोटा शिमला की तरफ आरही HRTC की बस नंबर अनियंत्रित होकर नवबहार में रेलिंग से टकरा गयी. जब बस रेलिंग से टकराई तब बस में बैठे लोगों में अफरातफरी मच गयी.
बता दें कि चालक ने समय पर ब्रेक लगाई और रेलिंग से ही टकराई और बस खाई में जाने से बाल बाल बच गयी. हालांकि बस नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
ये भी पढ़ें- सरपारा में पर्यटन की अपार संभावनाएं, लोगों ने की विकसित करने की मांग
एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया की HRTC बस रेलिंग से टकराई की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया है और पुलिस मामले की जाँच कर रही है.