ETV Bharat / state

Shimla Bus Accident: रोहड़ू में HRTC बस की ब्रेक फेल, कई यात्री घायल - शिमला में एचआरटीसी बस एक्सीडेंट

शिमला में एचआरटीसी की बस ब्रेक फेल होने से पहाड़ से जा टकरा गई. हादसे में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.

Shimla Bus Accident
रोहड़ू में HRTC बस की ब्रेक फेल
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 11:01 AM IST

Updated : Jun 2, 2023, 2:14 PM IST

रोहड़ू में HRTC बस एक्सीडेंट

शिमला: हिमाचल प्रदेश के करसोग में बीते रोज एचआरटीसी की बस खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए थे. वहीं, आज भी एक बस हादसे का शिकार हो गई. मामला राजधानी शिमला का है, जहां ऊपरी शिमला में बरशील पुल के पास तांगणू से चिड़गांव की ओर आ रही बस पहाड़ से टकरा गई. जिसमें कई सवारियों को चोटें आई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.

Shimla Bus Accident
रोहड़ू में HRTC बस एक्सीडेंट

राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू में आज सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एक एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बच गई. जिससे सवारियों की भी जान बच गई. जानकारी के अनुसार आज सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP 10B 6851) तांगणू से चडगांव रोहडू की तरफ आ रही थी. सुबह करीब 7.45 बजे जब बस बरशील कैंची के पास पहुंची तो अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई.

Shimla Bus Accident
बस एक्सीडेंट में महिला सवारी को आई चोटें

ब्रेक फेल होने के कारण बस चालक कृष्ण दास ने सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस नीचे खाई में गिरने से बच गई. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं. कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है. जिन्हें सिविल अस्पताल संदासू में ले जाया गया है. घायलों का उपचार किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Karsog bus accident: करसोग एसडीएम करेंगे बस हादसे की जांच, डीसी मंडी ने दिए आदेश

रोहड़ू में HRTC बस एक्सीडेंट

शिमला: हिमाचल प्रदेश के करसोग में बीते रोज एचआरटीसी की बस खाई में गिरने से कई लोग घायल हो गए थे. वहीं, आज भी एक बस हादसे का शिकार हो गई. मामला राजधानी शिमला का है, जहां ऊपरी शिमला में बरशील पुल के पास तांगणू से चिड़गांव की ओर आ रही बस पहाड़ से टकरा गई. जिसमें कई सवारियों को चोटें आई है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है.

Shimla Bus Accident
रोहड़ू में HRTC बस एक्सीडेंट

राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू में आज सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल एक एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल हो गई, लेकिन चालक की सूझबूझ से बस खाई में गिरने से बच गई. जिससे सवारियों की भी जान बच गई. जानकारी के अनुसार आज सुबह हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (HP 10B 6851) तांगणू से चडगांव रोहडू की तरफ आ रही थी. सुबह करीब 7.45 बजे जब बस बरशील कैंची के पास पहुंची तो अचानक बस की ब्रेक फेल हो गई.

Shimla Bus Accident
बस एक्सीडेंट में महिला सवारी को आई चोटें

ब्रेक फेल होने के कारण बस चालक कृष्ण दास ने सूझबूझ से बस को पहाड़ी से टकरा दिया. जिससे बस नीचे खाई में गिरने से बच गई. बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं. कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आई है. जिन्हें सिविल अस्पताल संदासू में ले जाया गया है. घायलों का उपचार किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Karsog bus accident: करसोग एसडीएम करेंगे बस हादसे की जांच, डीसी मंडी ने दिए आदेश

Last Updated : Jun 2, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.