ETV Bharat / state

HRTC BOD Decisions: एचआरटीसी में होगी 300 कंडक्टरों की भर्ती, नहीं बढ़ेगा न्यूनतम बस किराया, बसों में ATM कार्ड से भी दे पाएंगे किराया - हिमाचल में कंडक्टरों की भर्ती

हिमाचल पथ परिवहन निगम की मंगलवार को हुई BOD बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. BOD बैठक में फैसला लिया गया कि जल्द 300 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी. वहीं, HRTC कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलेगा. पढ़ें सभी फैसले... (Hrtc bod decisions) (RTC Conductor Recruitment 2023)

Hrtc bod decisions
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 5:47 PM IST

Updated : Oct 17, 2023, 6:44 PM IST

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जल्द 300 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के निदेशक मंडल (‌BOD) की मंगलवार को डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न मीटिंग में इन पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई. इन पदों को कमीशन के माध्यम से भरा जाएगा. BOD में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) का लगभग 3 करोड़ रुपए ड्यू है. इसका भुगतान सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को दिवाली से पहले एकमुश्त किया जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जितने भी कर्मचारी निगम से रिटायर होंगे, उनकी छुट्टी का सारा पैसा रिटायरमेंट के वक्त भुगतान किया जाएगा. बहुत से कर्मचारी ऐसे होते हैं, जिनकी छुट्टियां बच जाती हैं. उन्हें इसका रिटायरमेंट के वक्त भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में सितंबर तक 400 कर्मचारी रेगुलर कर दिए गए हैं.

ये भी पढे़ं- Himachal Girl Marriage Age: क्या हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

'देशभर के धार्मिक स्थलों को बसें चलाएगा HRTC': मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC देशभर के धार्मिक स्थलों के लिए बसे चलाने जा रहा है. ऐसे 100 रूट चिन्हित किए जा रहे हैं. इसके बाद आयोध्या, अमृतसर, वृंदावन, हरिद्वार, चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, बाबा बालक नाथ, चामुंडा देवी, नयना देवी जी इत्यादि धर्म स्थलों को चलाएंगे. इसकी शुरुआत धर्मशाला से पहली बस चलाकर कर रहे है. निगम की यह बस धर्मशाला से ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी जाएगी और फिर वापस धर्मशाला जाएगी. पड़ोसी राज्यों की सरकारों के साथ परमिट लेकर इन बसों को चलाएंगे. इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी.

'नहीं बढ़ेगा न्यूनतम बस किराया': मुकेश अग्निहोत्री ने न्यूनतम बस किराया बढ़ाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि बस किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. हालांकि प्राइवेट बस ऑपरेटर न्यूनतम किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार किराया नहीं बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि लगेज पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया. सिर्फ ये परिवर्तन किया गया कि जो लोग बस में सफर नहीं करते और केवल सामान भेजते हैं, उनसे किराया लेने का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Snowfall: किन्नौर के चीन सीमांत गांव छितकुल में बर्फबारी शुरू, तापमान शून्य के नीचे

'जहां ट्रांसपोर्ट की बसें रुकती हैं, वहां खाने की क्वालिटी जांचेंगे': डिप्टी CM ने कहा कि HRTC ने 99 जगह ढाबे घोषित कर रखे है, जहां निगम की बसे रुकती है और यात्री खाना खाते हैं. कुछ लोग शिकायत करते रहते हैं कि कुछ ढाबों पर खाना सही नहीं मिलता. ऐसे ढाबों में निगम खाने की क्वालिटी जांचेगा.

'बसों में कैशलेस प्रणाली': मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि टिकट लेने की व्यवस्था में HRTC परिवर्तन लाने जा रहा हैं. बसों में कैशलेस प्रणाली लाने जा रहे हैं. इसके तहत यात्री ATM कार्ड स्कैन करके भी किराया दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि बसों की लगेज पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया. केवल यह प्रावधान जोड़ा है कि यदि कोई यात्री सफर नहीं करता तो उस सूरत में व्यक्ति को किराया देना होगा.

ये भी पढ़ें- Cement Price Himachal: हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम, अब प्रति बैग देने होंगे इतने रुपये

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

शिमला: हिमाचल प्रदेश में जल्द 300 कंडक्टरों की भर्ती की जाएगी. हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के निदेशक मंडल (‌BOD) की मंगलवार को डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न मीटिंग में इन पदों को भरने की मंजूरी प्रदान की गई. इन पदों को कमीशन के माध्यम से भरा जाएगा. BOD में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) का लगभग 3 करोड़ रुपए ड्यू है. इसका भुगतान सभी कर्मचारियों व पेंशनरों को दिवाली से पहले एकमुश्त किया जाएगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जितने भी कर्मचारी निगम से रिटायर होंगे, उनकी छुट्टी का सारा पैसा रिटायरमेंट के वक्त भुगतान किया जाएगा. बहुत से कर्मचारी ऐसे होते हैं, जिनकी छुट्टियां बच जाती हैं. उन्हें इसका रिटायरमेंट के वक्त भुगतान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में सितंबर तक 400 कर्मचारी रेगुलर कर दिए गए हैं.

ये भी पढे़ं- Himachal Girl Marriage Age: क्या हिमाचल में बढ़ेगी लड़कियों की शादी की उम्र, सीएम सुक्खू ने दिए संकेत

'देशभर के धार्मिक स्थलों को बसें चलाएगा HRTC': मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि HRTC देशभर के धार्मिक स्थलों के लिए बसे चलाने जा रहा है. ऐसे 100 रूट चिन्हित किए जा रहे हैं. इसके बाद आयोध्या, अमृतसर, वृंदावन, हरिद्वार, चिंतपूर्णी, ज्वालामुखी, बाबा बालक नाथ, चामुंडा देवी, नयना देवी जी इत्यादि धर्म स्थलों को चलाएंगे. इसकी शुरुआत धर्मशाला से पहली बस चलाकर कर रहे है. निगम की यह बस धर्मशाला से ज्वालामुखी, चिंतपूर्णी जाएगी और फिर वापस धर्मशाला जाएगी. पड़ोसी राज्यों की सरकारों के साथ परमिट लेकर इन बसों को चलाएंगे. इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी.

'नहीं बढ़ेगा न्यूनतम बस किराया': मुकेश अग्निहोत्री ने न्यूनतम बस किराया बढ़ाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि बस किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. हालांकि प्राइवेट बस ऑपरेटर न्यूनतम किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे, लेकिन सरकार किराया नहीं बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि लगेज पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया. सिर्फ ये परिवर्तन किया गया कि जो लोग बस में सफर नहीं करते और केवल सामान भेजते हैं, उनसे किराया लेने का प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Snowfall: किन्नौर के चीन सीमांत गांव छितकुल में बर्फबारी शुरू, तापमान शून्य के नीचे

'जहां ट्रांसपोर्ट की बसें रुकती हैं, वहां खाने की क्वालिटी जांचेंगे': डिप्टी CM ने कहा कि HRTC ने 99 जगह ढाबे घोषित कर रखे है, जहां निगम की बसे रुकती है और यात्री खाना खाते हैं. कुछ लोग शिकायत करते रहते हैं कि कुछ ढाबों पर खाना सही नहीं मिलता. ऐसे ढाबों में निगम खाने की क्वालिटी जांचेगा.

'बसों में कैशलेस प्रणाली': मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि टिकट लेने की व्यवस्था में HRTC परिवर्तन लाने जा रहा हैं. बसों में कैशलेस प्रणाली लाने जा रहे हैं. इसके तहत यात्री ATM कार्ड स्कैन करके भी किराया दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि बसों की लगेज पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया गया. केवल यह प्रावधान जोड़ा है कि यदि कोई यात्री सफर नहीं करता तो उस सूरत में व्यक्ति को किराया देना होगा.

ये भी पढ़ें- Cement Price Himachal: हिमाचल में फिर बढ़े सीमेंट के दाम, अब प्रति बैग देने होंगे इतने रुपये

Last Updated : Oct 17, 2023, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.