शिमलाः हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) में पीएचडी और एमफिल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों की परीक्षाएं जुलाई माह में होना तय हुई हैं. इसके अलावा एलएलएम (LLM) और क्लिनिकल साइकोलॉजी पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) के पहले, दूसरे और चौथे सेमेस्टर और पीजी डिप्लोमा में रि अपीयर के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी जुलाई माह में होंगी.
इन सभी कोर्स की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को 8 जुलाई से पहले फीस जमा करवानी होगी. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सभी विद्यार्थियों को 8 जुलाई तक फीस जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद विद्यार्थियों को लेट फीस का भी भुगतान करना होगा. विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा फॉर्म डाउनलोड कर भरना होगा. परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थियों को फॉर्म की प्रति रजिस्ट्रार के कार्यालय में जमा करानी होगी.
परीक्षा फॉर्म की जिम्मेदारी विद्यार्थी पर
विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समय पर फॉर्म जमा न करवाने पर विद्यार्थी को परीक्षा से महरूम रहना पड़ सकता है. विवि के आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि परीक्षा फॉर्म भरने की सारी जिम्मेदारी विद्यार्थियों की होगी. अपूर्ण परीक्षा फॉर्म को सीधे तौर पर खारिज कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमांशु की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे अनुपम खेर, हादसे में पिता की हुई थी मौत