शिमला: एचपीयू पीजी सेमेस्टर के छात्र अब अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे अभी तक एचपीयू पीजी कोर्सेज के छात्रों का रिजल्ट ऑफलाइन मुहैया करवाता था. एचपीयू के पोर्टल पर छात्रों को रोल नंबर डालने के बाद अपना रिजल्ट ऑनलाइन मिल सकेगा. एचपीयू इस महीने सेमेस्टर के तहत लिए गए एग्जाम को ऑनलाइन घोषित करेगा. स्टूडेंट्स की एडमिशन से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने तक की प्रक्रिया विवि ने ऑनलाइन कर दी है. पहले ये ऑनलाइन प्रक्रिया मात्र यूजी के छात्रों तक ही सीमित थी.
रूसा के लागू होने के बाद छात्रों के एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन भरने के साथ रिजल्ट भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. वहीं, छात्रों को मार्कशीट भी ऑनलाइन ही मिल रही है, लेकिन पीजी कोर्सेज में अब एचपीयू ने ये प्रक्रिया लागू की है. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ.नेगी ने बताया की एचपीयू परीक्षा शाखा को पूरी तरह से कंप्यूटराइज कर दिया गया है, जिसके तहत अब पीजी स्टूडेंट्स का सेमेस्टर रिजल्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवाया जाएगा. एचपीयू ईआरपी सिस्टम के तहत अपनी हर शाखा को ऑनलाइन और कंप्यूटराइज कर रहा है.
बता दें कि एचपीयू के पीजी छात्रों को अभी तक हाथ से लिखी मार्कशीट ही पीजी कोर्सेज में दी जाती थी, लेकिन अब नई पहल के तहत इस प्रक्रिया को ऑनलाइन और डिजिटलाइज कर दिया गया है.