शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चल रहे कोर्सेज में प्रवेश के लिए छात्र अब 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
एचपीयू की ओर से यूआईआईटी में चल रहे कोर्सेज में प्रवेश की तिथि को आगे बढ़ा कर 15 जुलाई तक कर दिया गया है. जिन छात्रों ने अभी तक यूआईआईटी में चल रहे पांच इंजीनियरिंग बीटेक कोर्सेज में प्रवेश नहीं लिया है, वह इन कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे.
यूआईआईटी में चल रहे कोर्सेज में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग सहित इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, बीटेक कंप्यूटर साइंस, आईटी और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में बीटेक करने के इच्छुक छात्र अब 15 जुलाई तक आवेदन प्रवेश के लिए कर सकते हैं.
छात्रों को आवेदन की प्रकिया ऑनलाइन पूरी करनी होगी. संस्थान की वेबसाइट पर जा कर छात्र प्रवेश से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते है. यूआईआईटी के निदेशक प्रोपीएल शर्मा ने बताया कि इससे पहले यूआईआईटी में प्रवेश के लिए तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी, लेकिन को भी वजह से जो परिस्थितियां समय है, उन्हें देखते हुए छात्रों की सुविधा के लिए इस तिथि को आगे बढ़ाया गया है.
छात्र 15 जुलाई तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि संस्थान ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी संस्थान शिमला, आईआईटी ऊना,तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के साथ एमओयू किए है जिसके चलते इन संस्थानों के साथ शैक्षणिक आदान प्रदान भी यूआईआईटी की ओर से किया जाएगा. जिसका लाभ संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को मिलेगा.
पढ़ें: दुबई से लौटा युवक 1 महीने बाद निकला कोरोना पॉजिटिव, नहीं थे संक्रमण के कोई लक्षण